85 साल पहले मिली Dragon Man की खोपड़ी हो सकती है मानव जाति की सबसे करीबी पूर्वज, वैज्ञानिकों ने किया दावा

वैज्ञानिकों ने मानव जाति को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पूर्व चीन में मिली खोपड़ी भी नई प्रजाति की हो सकती है. इसका नाम वैज्ञानिकों ने होमो लोंगी (Homo longi) या ड्रैगन मैन (Dragon Man) रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
85 साल पहले मिली Dragon Man की खोपड़ी हो सकती है मानव जाति की सबसे करीबी पूर्वज

वैज्ञानिकों ने मानव जाति को लेकर शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पूर्व चीन में मिली खोपड़ी भी नई प्रजाति की हो सकती है. इसका नाम वैज्ञानिकों ने होमो लोंगी (Homo longi) या ड्रैगन मैन (Dragon Man) रखा है. ऐसा दावा किया गया है कि इसकी वंशावली निएंडरथल को आधुनिक मानव के नजदीकी संबंधियों के पद से हटा सकती है.

ऐसा बताया गया है कि ये खोपड़ी 85 साल पहले खोज ली गई थी लेकिन इसे साल 2018 में फिर से खोज लिया गया है. हार्बिन क्रेनियम को 1930 के दशक में हेइलोगजियांग प्रांत के एक शहर में खोजा गया था. लेकिन बताया जाता है कि इसे एक जापानी सेना से बचाने के लिए एक कुएं में छिपा दिया गया था. यहां यह खोपड़ी 85 साल तक दबी रही. 

इसके बाद 2018 में इसे निकालकर बेबेई जियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जी कियांग को सौंपा गया था. इस अध्ययन के सह लेखक और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम लंदन के क्रिस स्ट्रिंगर ने बताया कि विश्लेषण से पता चला है कि हार्बिन समूह निएंडरथल के मुकाबले होमो सेपियन्स से ज्यादा नजदीकी से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि हार्बिन आधुनिक मानव के ज्यादा करीबी वंशज है ना कि निएंडरथल के. उन्होंने कहा कि अगर इसे अलग प्रजाति का दर्जा मिल गया तो यही हमारे सबसे नजदीकी संबंधी होंगे.

द इनोवेशन जर्नल में यह अध्ययन तीन शोधपत्रों के रूप में प्रकाशित हुआ. यह खोपड़ी कम से कम 1.46 लाख साल पुरानी है. इसमें पाया जाने वाला मस्तिष्ट मनुष्य के आकार का हुआ करता था. लेकिन इसकी आंखों का गड्ढा ज्यादा बढ़ा था, भौहों का आकार चौड़ा, मुंह बड़ा और बड़े दांत थे.

इस खोपड़ी का नाम लॉन्ग जियांग से लिया गया है, जिसका मतलब ड्रैगन रिवर होता है.  शोधकर्ताओं का मानना है कि क्रेनियम खोपड़ी एक नर मानव की है, जिसकी उम्र करीब 50 साल होगी और ये शायद बाढ़ वाले इलाके के जंगली मैदान में रहा करता होगा. 

स्ट्रिंगर का कहना है कि उस समय की जनसंख्या शिकारी-संग्रहकर्ता वाली रही होगी, जो जमीन पर रहते थे. हार्बिन में आज के शीतकालीन तापमान को देखकर लगता है कि इस मानव प्रजाति को निएंडरथल से भी ज्यादा ठंड सहन करनी पड़ती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि ये होमो लोंगी पूरे एशिया में फैले थे और बहुत ही कठिन वातावरण में रहा करते था.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने पहले क्रेनियम की बाहरी आकृति का अध्ययन 600 से ज्यादा गुणों के आधार पर किया और उसके बाद कंप्यूटर मॉडल में लाखों सिम्यूलेशल चलाए, जिससे वो अन्य जीवाश्म में उसके संबंधों को वंश वृक्ष बना सकें. शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर होमोसेपियन्स पूर्व एशिया तक पहुंचे थे, तब होमो लोंगी उस समय वहां मौजूद थे, तो उनमें आपस में मिश्रण हो सकता है, हालांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | यमुना पर खर्च की सही जानकारी सार्वजनिक करें: Parvesh Verma | NDTV India
Topics mentioned in this article