आज पूरा देश 73 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर परेड देखने को मिला. देश के जवानों ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत कितना मज़बूत और ताकतवर है. इस पूरी झांकी को पूरा देश दूरदर्शन के माध्यम से देखा है. आज दूरदर्शन इसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. यूज़र्स दूरदर्शन को लेकर कई मीम्स और जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. आइए, देखते हैं इंटरनेट की दुनिया में क्या चल रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स #Doordarshan. पर कमेंट कर रहे हैं. कई यूज़र्स रिएक्ट कर बता रहे हैं कि दूरदर्शन का महत्व रिपब्लिक डे के दिन बहुत ही ज़्यादा बढ़ जाता है.
Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay BMC polls 2026 में Marathi VS Non Marathi पर छिड़ गई तीखी बहस | BMC Elections 2026














