जोमैटो से ऑर्डर किए केक के साथ रेस्टोरेंट ने कर दी खुराफात, बर्थडे केक पर लिख दिया कुछ ऐसा, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

हाल में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और उसने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जोमेटो से ऑर्डर किए केक पर लिखा था कुछ ऐसा,देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) के जरिए घर पर खाना मंगाना आसान तो हो गया है लेकिन इनकी वजह से कई बार ऐसी चीजें हो जाती है जिससे सामने वाला अपना सिर पीटता रह जाता है. हाल में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और उसने अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट कर फूड डिलीवरी ऐप्स के साथ अपने ऐसे ही एक्सपीरियंस बताए.

केक पर लिखा था अनोखा नोट

इंस्टाग्राम पर Mihika Asrani नाम की यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बता रही हैं कि अपने भाई के बर्थडे के लिए उन्होंने जोमैटो (Zomato) से एक केक ऑर्डर किया था और उसके लिए कुछ इंस्ट्रक्शन्स भी डाले थे. लेकिन कुछ ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि उनके भाई के बर्थडे केक (Birthday Cake) पर अलबेली चीजें लिखी मिलीं. मिहिका ने बताया कि उसने ऑर्डर इंस्ट्रक्शन में केक पर ‘हैप्पी बर्थडे हिमांशू' लिखने के लिए कहा था. उन्होंने ऐप पर 'डोंट सेंड कटलरी' (Don't Send Cutlery) ऑप्शन को भी अनचेक कर दिया. हालांकि, जब उन्हें केक मिला, तो उस पर न केवल बर्थडे विश लिखी थी बल्कि उस पर 'डोंट सेंड कटलरी' भी लिखा हुआ था.

लोगों ने शेयर किए मजेदार किस्से

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे लगभग 7 लाख बार देखा जा चुका है और 20 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर खुद के साथ हुए ऐसे ही किस्सों को शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, मैंने एनिवर्सरी टॉपर भेजने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन सोचिए क्या? उन्होंने लिखा हैप्पी एनिवर्सरी टॉपर. वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मिस्टर कटलरी को बिलेटेड हैप्पी बर्थडे. जबकि एक अन्य ने लिखा दरअसल गलती जौमेटो की नहीं रेस्टोरेंट की है.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meet | US Russia | Ukraine | Delhi Rains | Kishtwar Cloudburst | IMD Alert | Rainfall
Topics mentioned in this article