डॉली चायवाला से लेकर वड़ा पाव गर्ल तक, 2024 में सोशल मीडिया पर रहा इनका बोलबाला, इंस्टाग्राम पर खूब देखे गए ये Videos

इस साल इंस्टाग्राम पर छाए रहने वालों में कुछ अलहदा इंफ्लूएंजर्स सहित कुछ बड़े नाम भी शामिल रहे. इसके अलावा कुछ रीजनल कंटेंट भी दुनियाभर में छाया रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉली चायवाला से लेकर अशोका मेकअप तक, 2024 में इंस्टाग्राम पर खूब देखे गए ये Videos

साल 2024 बहुत सारे सोशल मीडिया क्रिएटर्स के नाम भी रहा. जिन्होंने अपने क्रिएटिव कंटेट से इंस्टाग्राम पर बेहतरीन कंटेंट अपलोड किया और यूजर्स को एंटरटेन किया. कुछ आर्टिस्ट ऐसे रहे जिन्होंने ग्लोबल स्टार्स के साथ मिलकर कंटेंट तैयार किया. और, कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने अलग अंदाज से इंस्टाग्राम यूजर्स को चौंकाया. जैसे डॉली चाय वाला. और, अगर नब्बे के दशक का समय याद हो तो आप ने अशोका मूवी भी देखी होगी. बस उसी फिल्म की करीना की तरह इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने मेकअप कर यूजर्स को हैरान किया. इस साल इंस्टाग्राम पर छाए रहने वालों में कुछ अलहदा इंफ्लूएंसर्स सहित कुछ बड़े नाम भी शामिल रहे. इसके अलावा कुछ रीजनल कंटेंट भी दुनियाभर में छाया रहा. इंस्टाग्राम ने ईयर इन शोकेस के नाम से रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में इंस्टाग्राम ने बताया है कि पूरे साल इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने किस कंटेंट को पसंद किया.

इंटरनेशनल आर्टिस्ट से कोलैब

देश के कुछ कलाकारों ने विदेशी कलाकारों के साथ मिलकर बढ़िया कंटेंट रचा. दिलजीत दोसांझ ने यूएस की रैपर Saweeti के साथ खुट्टी के लिए कॉलैब किया. किंग ने मान मेरी जान के लिए निक जोनास के साथ काम किया और हर्ष लिखारी ने कस्टम्स के लिए कैनेडियन आर्टिस्ट कॉनर प्राइस के साथ काम किया. इस तरह ग्लोबल हार्मोनी रची गई. इंस्टाग्राम ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.

इन बड़े नामों के अलावा इंस्टाग्राम पर अशोका मेकअप ट्रेंड भी खूब चला. जो इंडोनेशिया, नाइजीरिया और स्लोवाकिया में भी खूब जोरों पर रहा. जापान में भी बॉलीवुड का क्रेज देखा गया. बहुत सारे जापानी क्रिएटर्स कभी खुशी कभी गम का डायलॉग बोलते देखे गए.

Advertisement

कुछ और वेस्टर्न क्रिएटर्स Drew Hicks और Agu Stanley भी इस कल्चरल वेव का हिस्सा बने. उन्होंने भी इंडियन लेंग्वेज में कंटेंट बनाया.

दुनियाभर में पसंद किया गया रीजनल म्यूजिक

ग्लोबल लेवल के कलाकारों ने तो अपने टैलेंट को बांटा ही. भारत का रीजनल टैलेंट भी दुनियाभर में पसंद किया गया. हरियाणवी सॉन्ग जाले 2 और पंजाबी हिट हानियां भी इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया गया. हरियाणवी गाने पर 9.7 मिलियन और पंजाबी गाने पर 3.9 मिलियन रील्स बनीं.

Advertisement

इसके साथ ही मराठी, तमिल और भोजपुरी ट्रेक्स ने भी इंस्टाग्राम पर जमकर हिट्स लूटे. जिसमें गुलाबी साड़ी, अडा कूदा और बंदूक शामिल हैं. ईयर इन रिव्यू  रिपोर्ट के मुताबिक भारत का डाइवर्स म्यूजिकल लैंडस्केप इस प्लेटफॉर्म पूरी तरह से दिखाई दिया.

Advertisement

बैड न्यूज मूवी का तौबा तौबा, स्त्री 2 का आज की रात और अक्षत आचार्य के नादानियां पर भी खूब रील्स बनीं.

Advertisement

ये कलाकार भी खूब चमके

इस साल इंस्टाग्राम पर कुछ हिडन जेम्स भी खूब चमके. रैपर हनुमान काइंड, इको वॉरियर नैंसी त्यागी और डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल भी इंस्टाग्राम पर खूब चमके. इंस्टाग्राम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर मिले ऐसे ही अप्रत्याशित फेम ने इन्हें देश ही दुनियाभर में फेमस बना दिया.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article