इंस्टाग्राम से अचानक गायब हुए डॉली चायवाला, फैंस में हलचल

Dolly Chaiwala Instagram: बिल गेट्स तक को चाय पिलाने वाले डॉली ने अब शुरू किया है अपना ब्रांड, लेकिन सोशल मीडिया से क्यों हुए गायब?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिसने चाय को बनाया सुपरस्टार, वही डॉली अब सोशल मीडिया से लापता

Dolly Chaiwala Instagram deleted: नागपुर के सिविल लाइंस स्थित सिटीबुल्डी में अपनी 'डॉली की टपरी' से चाय परोसने वाले डॉली चायवाला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके चाय बनाने का स्टाइल, जो कभी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से प्रेरित लगता है, ने उन्हें न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक फेमस कर दिया, लेकिन अब वही डॉली अचानक इंस्टाग्राम से गायब हो गए हैं. जी हां, जो अकाउंट कभी वायरल रील्स से गूंजता था, जहां उनके अनोखे हेयरस्टाइल, स्टाइलिश सनग्लासेस और मस्तमौला अंदाज दिखते थे, वो अब डिएक्टिवेट कर दिया गया है. लाखों फॉलोअर्स के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है. फैंस सवाल कर रहे हैं....क्या यह कोई ब्रेक है, या फिर कोई नया सरप्राइज आने वाला है? 

चाय वाला इंस्टाग्राम से गायब (Dolly Chaiwala Instagram suspensded)

डॉली का डिजिटल सफर तब नए मुकाम पर पहुंचा, जब फरवरी 2024 में बिल गेट्स खुद उनके स्टॉल पर चाय पीने पहुंचे. इस मुलाकात का वीडियो खुद गेट्स ने शेयर किया था, जिससे डॉली की पॉपुलैरिटी रातों-रात इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गई थी, लेकिन डॉली ने सिर्फ फेम का फायदा नहीं उठाया, उन्होंने इसे एक बिज़नेस आइडिया में बदल डाला. हाल ही में उन्होंने घोषणा की कि 'डॉली की टपरी' अब एक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड बनने जा रही है.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में एक लिंक शेयर कर तीन फ्रेंचाइज़ी मॉडल्स की जानकारी दी थी. (Dolly Chaiwala social media)

  • कार्ट मॉडल (₹4.5 - ₹6 लाख).
  • स्टोर मॉडल (₹20 - ₹22 लाख).
  • फ्लैगशिप कैफे (₹39 - ₹43 लाख).

डॉली की टपरी (Dolly Chaiwala business)

डॉली ने लिखा था, ये इंडिया का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब ये एक बिज़नेस मौका है. अगर आपके अंदर पैशन है, तो इस सपना को आगे ले जाइए. अब जब वो अचानक इंस्टाग्राम से हटे हैं, तो अटकलें तेज हैं. क्या यह उनकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का हिस्सा है? या फिर किसी नई डिजिटल पारी की शुरुआत? फिलहाल डॉली यूट्यूब पर एक्टिव हैं, जहां उनके दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Siddhu Moosewala की मूर्ति पर फायरिंग, दिग्विजय चौटाला को Lawrence Bishnoi Gang की धमकी | BREAKING