मालिक ने लिया जानवरों का नाम, कुत्ते ने उन्हें पहचानकर किया ये काम, लोग बोले- ‘क्या Brain Training दी है…’ - देखें Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते को इतनी गजब की ट्रेनिंग दी गई है कि वो अपने आसपास रखी चीजों को उनके नाम से ही बिना समय गंवाए पहचान लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मालिक ने लिया जानवरों का नाम, कुत्ते ने उन्हें पहचानकर किया ये काम

कम ही लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं होते. ज्यादातर लोग कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं और अपने घर में उन्हें पालते भी हैं. कुछ लोग तो अपने कुत्तों को इतनी जबरदस्त ट्रेनिंग देते हैं कि उनकी हरकतों को देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर कुत्ते ने किया कैसे या फिर आप सोचेंगे की कुत्ते इतने समझदार कैसे हो सकते हैं, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि कुत्तों के अंदर भी इंसानों जैसा दिमाग होता है. तभी तो कई बार वो अपनी समझदारी से ऐसे काम कर जाते हैं, जो इंसान भी न कर सकें.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक कुत्ता कुछ ऐसा कर रहा है, जिसे देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते को इतनी गजब की ट्रेनिंग दी गई है कि वो अपने आसपास रखी चीजों को उनके नाम से ही बिना समय गंवाए पहचान लेता है. आप देखिए कुत्ते का मालिक जिन जानवरों का भी नाम ले रहा है कुत्ता सुनते ही वहां पड़े खिलौनों में से उस जानवर को पहचान लेता है.

लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं, साथ ही कुत्ते की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना बुद्धिमान है.' दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या जबरदस्त ट्रेनिंग दी गई है.'

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Airport यात्रियों के लिए बनेगा 'गेम चेंजर'! Jeet Adani ने बताया- अब सस्ता होगा हवाई सफर
Topics mentioned in this article