बाघ के कान को जबड़े में दबाकर काटने लगा कुत्ता, बाघ ने कई बार मारे पंजे, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में कुत्ते और बाघ के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाघ के कान को जबड़े में दबाकर काटने लगा कुत्ता

आपने शायद कुत्ते को दूसरे जानवरों के साथ लड़ाई करते हुए वीडियो देखे होंगे. बिल्लियों और कुत्तों को कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के रूप में जाना जाता है, भले ही वे कभी-कभी एकसाथ खेलते दिखाई देते हों. लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते (Dog) को बाघ (Tiger) से लड़ाई करते देखा है? अगर नहीं तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए.

इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में कुत्ते और बाघ के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई दे रही है.

दो दिन पहले एनिमल पावर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता एक बाघ के कान को काटने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस गोल्डन रिट्रीवर को पता है कि यह एक खतरनाक बाघ के साथ लड़ रहा है.

वीडियो में पास में बैठे एक शेर को भी दिखाया गया है. जो लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता है. इस बीच बाघ कुत्ते को पंजा मार रहा है, बाघ के चेहरे और कान को कुत्ते ने मजबूती से पकड़ा हुआ है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "डॉग बनाम टाइगर."

वीडियो को एक चिड़ियाघर में कैद किया गया है क्योंकि कुछ आगंतुकों को उनके सामने इस दृश्य को देखते हुए भी देखा जा सकता है.

वीडियो को 4.6 लाख से अधिक बार देखा गया है. इस खतरनाक लड़ाई ने पूरे इंटरनेट पर दर्शकों को चौंका दिया है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी किए हैं.

Advertisement

वीडियो का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "मेरी पत्नी एक्शन में है."

वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'