साइकिल चलाने की बड़ी जिम्मेदारी अपने मासूम कंधे पर लिए निकल पड़ा डॉगी, Video देख हंस रहे हैं लोग

ये वीडियो एक शख्स का है जो साइकिल चला रहा है... अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है तो आपको बता दें कि इस शख्स के साथ साइकिल में कोई और भी बैठा है जिसके साइकिल चलाने के अंदाज पर आप खुद को फ़िदा होने से रोक नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

मन उदास हो या मूड ऑफ सोशल मीडिया पर आपके खराब मूड को पल भर में अच्छा करने के लिए ढेरों वीडियोस मौजूद हैं.  कुछ वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है तो कुछ इंस्पायर करते हैं.  लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर यकीनन चेहरे पर बड़ी सी स्माइल तो आएगी लेकिन इसकी क्यूटनेस देखने के लिए आपको बार-बार यह वीडियो देखने का मन करेगा.  दरअसल ये वीडियो एक शख्स का है जो साइकिल चला रहा है...  अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है तो आपको बता दें कि इस शख्स के साथ साइकिल में कोई और भी बैठा है जिसके साइकिल चलाने के अंदाज पर आप खुद को फ़िदा होने से रोक नहीं पाएंगे. 

 डॉगी की साइकिल राइड 

 घर पर छोटी मोटी चीजों पर हेल्प करते तो आपने कई बार पालतू जानवरों को देखा होगा लेकिन आज इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं, उसमें नज़र आ रहा है बहुत ही क्यूट डॉगी जो अपने मालिक की बकायदा साइकिल चलाने में मदद कर रहा है.  वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल राइड पर निकला है और उसके साथ नजर आ रहा है बहुत ही क्यूट सा गोल्डन कलर का डॉगी. यह डॉगी जिस तरह से अपने मालिक को साइकिल का पैडल मारते हुए देख रहा है ठीक उसी तरह उससे कॉपी कर खुद भी अपने पैरों से साइकिल का पेडल मारने की कोशिश कर रहा है.  सिर्फ मस्खरी के लिए नहीं बल्कि ये डॉगी पूरी मशक्कत के साथ अपने दोनों पैरों से पैडल मारने में जुटा हुआ है.  देख कर ऐसा लग रहा है मानो साइकिल को आगे बढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी इस मासूम कंधे पर ही है. 

 नेटीजंस बोले- आज इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो 

Buitengebieden  नाम के ट्विटर अकाउंट से इस दिल जीत लेने वाले वीडियो को शेयर किया गया है.  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं मदद कर रहा हूं'.  कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  इंटरनेट पर पलक झपकते वायरल हो चुके इस वीडियो को देखकर नेटीजंस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई है. कोई इसे एडोरेबल बता रहा है तो कोई क्यूट. वहीं एक इंटरनेट यूजर ने तो कमेंट बॉक्स पर लिखा कि, 'मैं इसे कई घंटों तक देख सकता हूं'. एक ने लिखा कि काश में इसे सामने से विटनेस कर पाता. वहीं एक ने मजे लेते हुए लिखा कि डॉगी बोल रहा है Dude तुम्हारे पैर मेरी राइड के बीच में आ रहे हैं. 

वीडियो देखें

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer