हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करता दिखा कुत्ता, Video देख हैरान रह गए लोग, बोले- इंसानों के लिए सबक

सोचिए की अगर आपको सड़क पर जा रही बाइक पर बैठा कुत्ता हेलमेट लगाए दिख जाए तो आप क्या सोचेंगे?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करता दिखा कुत्ता, Video देख हैरान रह गए लोग, बोले- इंसानों के लिए सबक
हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करता दिखा कुत्ता

वैसे तो बाइक चलाते समय लोग हेलमेट पहनकर ही बैठते हैं, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से मोटर व्हीकल एक्ट में काफी सख्ती कर दी गई है. नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं. जिसके चलते लोगों में इसे लेकर काफी सुधार और जागरुकता दोनों ही आई है. चालान के डर से लोगों में पुलिस का काफी खौफ भी रहता है. इसी डर से अब लोग हेलमेट लगाए बिना बाइक की सवारी नहीं करते. लेकिन, सोचिए की अगर आपको सड़क पर जा रही बाइक पर बैठा कुत्ता हेलमेट लगाए दिख जाए तो आप क्या सोचेंगे? सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता एक शख्स के पीछे बाइक पर हेलमेट लगाकर बैठा दिखाई दे रहा है.

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को ट्विटर पर @PMN2463 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- नियम तो नियम है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर एक शख्स हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा है और उसके पीछे एक काले रंग का लैब्रेडोर कुत्ता भी हेलमेट लगाए बैठा है. कुत्ते ने अपने आगे के दो पंजे शख्स के कंधों पर रखे हैं और पीछे वाले बाइक की सीट पर रखकर शान से बैठा है. कुत्ते के बैठने का स्टाइल देख ऐसा लग रहा है मानो कोई कुत्ता नहीं बल्कि कोई इंसान बैठा है.

देखें Video:

वैसे ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कुत्ते को बाइक पर बैठा देख शख्स पर नाराज़गी जाहिर कर रहा है. तो कोई कुत्ते की इस कदर केयर करने के लिए शख्स की तारीफ कर रहा है. लेकिन, सही तो ये है कि बाइक पर सवारी करने वाले हर शख्स के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है, वो भी किसी के डर से नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए. 

Advertisement

'जोगीरा सारा रा रा' का प्रमोशन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने NDTV से की खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav & Aniruddhacharya: हिंदू-मुसलमान... बीच में क्यों आए भगवान? | NDTV India
Topics mentioned in this article