कुत्ते ने खुद बनाया अपना TikTok Video, मोबाइल सामने रखकर दिए जबरदस्त पोज, 10 लाख बार देखा गया Video

स्मार्ट फोन पर अपना वीडियो खुद रिकॉर्ड करने के इस स्मार्ट डॉगी के टैलेंट पर तेज़ी से लोग फिदा हो रहे हैं. इस डॉगी का नाम है 'सीक्रेट'. ये एक ऑस्ट्रेलियन डॉगी है जिसका डांसिंग टैलेंट इंस्टाग्राम में धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कुत्ते ने खुद बनाया अपना TikTok Video, मोबाइल सामने रखकर दिए जबरदस्त पोज

इंस्टाग्राम पर खुद के मजेदार वीडियो बनाकर शेयर करने का क्रेज़  किसी से छुपा नहीं है.पर खुद अपना डांसिंग वीडियो रिकॉर्ड करते किसी जानवर को आपने शायद ही देखा हो. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसे ही वीडियो ने धूम मचा रखी है जिसे देखकर आपके मुंह से भी बस यही निकलेगा 'Awwwww'

इस वीडियो की शुरुआत एक फ्लफी डॉगी के ट्राइपॉड पर लगे स्मार्टफोन के पास आने से होती है. स्मार्ट फोन को डॉगी अपने मुंह से स्टार्ट करता दिखाई दे रहा है, और फिर एक लंबी जंप से डॉगी का शुरू हो जाता है डांस. इस वीडियो में डॉगी की मनमोहक चाल और क्यूटनेस से भरे मूव्स ने कुछ घंटों में ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

देखें Video:

Advertisement

स्मार्ट फोन पर अपना वीडियो खुद रिकॉर्ड करने के इस स्मार्ट डॉगी के टैलेंट पर तेज़ी से लोग फिदा हो रहे हैं. इस डॉगी का नाम है 'सीक्रेट'. ये एक ऑस्ट्रेलियन डॉगी है जिसका डांसिंग टैलेंट इंस्टाग्राम में धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए 'सीक्रेट' की मालकिन ने कैप्शन में लिखा 'मुझे उस पर गर्व है. मैं 'सीक्रेट' को ये सिखाने का काम कर रहीं हूँ की कैसे खुद के वीडियो और तस्वीरें ली जाएं.'

Advertisement

पोस्ट किए जाने के चंद घंटों में ही इस वीडियो को 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऑस्ट्रेलियन डॉग की स्मार्टनेस लोगों को खूब प्रभावित कर रही है. जितना क्यूट ये वीडियो है उतने ही क्यूट और प्यारे कॉमेंट्स 'सीक्रेट' को उसकी स्मार्टनेस और एडोरेबल डांसिंग के लिए मिल रहे हैं. जहां कई लोग वर्चुअल हग और हार्ट इमोजी के साथ अपने प्यार की बौछार कर रहे हैं, तो वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा 'बहुत प्यारा, मेरा तो दिल पिघल गया', तो एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या मैं इसे गले लगा सकता हूं और और फिर कभी ना जाने दूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Uddhav Thackeray ने भी दिया Congressको झटका, AAP को दिया झटका | Breaking News
Topics mentioned in this article