हम में से ज्यादातर लोग डॉग लवर होते हैं. ऐसे लोग जब भी कहीं किसी कुत्ते को देखते हैं तो उसके लिए अपना प्यार और दुलार जताने लगते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बहुत से लोग एक कुत्ते के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो कुत्तों की बहुत सी नस्लें होती हैं. लेकिन कुछ नस्लें ऐसी हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कुत्ते को देखकर भी आपको ऐसा ही लगेगा. इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वीडियो में नज़र आ रहे इस कुत्ते का नाम सुल्तान है, जो इंग्लिश मास्टिफ नस्ल का है. इसकी उम्र 20 महीने है. लेकिन इतना शरीर इतना विशाल है कि पहली नज़र में लोग इसे बब्बर शेर समझने लगते हैं. और यही वजह है कि इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खुली जीप लिए एक शख्स बीच सड़क पर जा रहा है. जीप के बोनट पर एक विशालकाय डॉगी खड़ा है. जिसे शख्स ने बब्बर शेर की तरह तैयार किया हुआ है. यही वजह है कि जब लोग इस डॉगी को देखते हैं तो वो पहली नज़र में उसे शेर ही मान लेते हैं. हालांकि उन्हें यह पता चल जाता है कि ये मास्टिफ नस्ल का कुत्ता है तो वह उसके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बहुत से लोग इस सुल्तान नाम के कुत्ते के साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आ रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ishaksinka नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- सुल्ना के फैंस... सुल्तान कुत्तों का किंग है. इस वीडियो को अबतक डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा- कौन सी ब्रीड का कुत्ता है. दूसरे ने लिखा- कुत्ता, कुत्ता ही रहता है कभी भी शेर नहीं बनता. तीसरे यूजर ने लिखा- मुफासा मिल गया.