कुत्ते ने पांचवी मंजिल से हवा में लगा दी छलांग, नीचे गिरते ही जो हुआ, आप डर जाएंगे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता पांच मंजिला इमारत से छलांग लगाता दिखता है और हैरत की बात तो ये है कि उसे कुछ भी नहीं होता और वह आराम से उठकर चलने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने पांचवी मंजिल से हवा में लगा दी छलांग

इंसानों को स्टंट करते हुए तो आपने खूब देखा होगा. कभी कोई हवा में छलांग लगाता है तो कोई सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए करतब दिखाते दिखता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को स्टंट करते देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता पांच मंजिला इमारत से छलांग लगाता दिखता है और हैरत की बात तो ये है कि उसे कुछ भी नहीं होता और वह आराम से उठकर चलने लगता है. वीडियो को देख लोग हैरानी जता रहे हैं कि भला ऐसा कैसे हो सकता है.

5वीं मंजिल से कूद कर सुरक्षित रहा कुत्ता

Crazy Clips नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए वीडियो में एक कुत्ता एक निर्माणाधीन इमारत के पांचवीं मंजिल पर सैर करता दिखता है, लेकिन फिर वह एकदम किनारे आकर खड़ा हो जाता है और फिर अचानक 5वीं मंजिल से छलांग लगा देता है. ऐसा लगता है कि कुत्ते ने शायद अपनी मौत को गले लगा लिया, लेकिन हैरानी तब होती है जब पांचवीं मंजिल से गिर कर कुत्ते को एक खरोंच तक नहीं आती और वह बड़े ही आराम से उठकर जमीन पर चलने लगता है.

लोग बोले- भूतिया है क्या

शेयर होने के बाद से इस वीडियो पर 13 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं और ढेरों लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, डॉग एकदम ठीक लग रहा है, कमाल है. दूसरे ने लिखा, ये तो चमत्कार हो गया. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये तो भूतिया लग रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला