ठेला खींच रहे बुजुर्ग को देखकर दौड़ा कुत्ता, फिर गाड़ी को धक्का मारकर ऐसे की मदद, लोग बोले- सबसे समझदार दोस्त

वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता एक बुजुर्ग शख्स की गाड़ी को धक्का देने में मदद कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ठेला खींच रहे बुजुर्ग को देखकर दौड़ा कुत्ता, फिर गाड़ी को धक्का मारकर ऐसे की मदद

ऐसा कहा जाता है कि कुत्ता, इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है और यह वीडियो साबित करता है कि यह कहावत सच है. Reddit पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता एक बुजुर्ग शख्स की गाड़ी को धक्का देने में मदद कर रहा है. वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, “मददगार कुत्ता गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.” यह क्लिप छोटी क्लिपों का एक कलेक्शन है, जिसमें कुत्ते को अलग-अलग कामों में शख्स की मदद करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक स्थान पर कुत्ते को जमीन पर लेटा हुआ भी दिखाया गया है, लेकिन गाड़ी वाले शख्स को देखकर वह तुरंत उठ जाता है.

स्क्रीन पर एक टेक्स्ट इंसर्ट भी चमकता है जिसमें लिखा होता है, "वह कुत्ता जो दादाजी के साथ रहता है, दादाजी को हर दिन गाड़ी धकेलने में मदद करता है."

देखें Video:

Helpful dog helps push the cart
byu/CommercialBox4175 inAnimalsBeingBros

वीडियो कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. तब से, क्लिप को लगभग 3,600 अपवोट मिले हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. जबकि कुछ ने ज़ाहिर किया कि उन्हें वीडियो देखना कितना पसंद आया, कुछ लोग कुत्ते की तारीफ करना बंद नहीं कर सके.

Advertisement

एक Reddit यूजर ने कमेंट किया, "कुत्ते पूरी दुनिया में सबसे अच्छी चीज़ हैं." दूसरे ने लिखा, “वह एक खुश कुत्ता है,” तीसरे ने लिखा, “इतना प्यार भरा रिश्ता,” चौथे ने लिखा, “इतना अच्छा लड़का.” कुत्ते के इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या इस वीडियो ने आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट ला दी?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article