मगरमच्छ से भिड़ गया कुत्ता, उसके जबड़े को मुंह में दबाकर लगा नोंचने, फिर घसीटते हुए जो किया, यकीन नहीं होगा

वीडियो में एक कुत्ते ने एक मगरमच्छ पर हमला (Dog fight with crocodile) कर दिया और फिर उसके साथ बुरी तरह फाइट की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मगरमच्छ से भिड़ गया कुत्ता, उसके जबड़े को मुंह में दबाकर लगा नोंचने

जानवरों की लड़ाई के तमाम वीडियो आप देखते होंगे. जिसमें मगरमच्छ जैसे बड़े जानवर को इंसानों और दूसरे जानवरों पर हमला करते हुए भी आपने कई बार देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी कुत्ते और मगरमच्छ की लड़ाई देखी है. अगर नहीं देखी, तो ये वीडियो जरूर देखिए. इस वीडियो में एक कुत्ते ने एक मगरमच्छ पर हमला (Dog fight with crocodile) कर दिया और फिर उसके साथ बुरी तरह फाइट की. इस फाइट में कुत्ते ने मगरमच्छ के साथ जो किया वो देख आपको भी यकीन नहीं होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता, मगरमच्छ को छेड़ रहा है और अचानक उसपर हमला कर देता है. कुत्ता मगरमच्छ के जबड़े को किनारे की तरफ से अपने मुंह में दबाता है और उसे नोंचने लगता है. मगरमच्छ खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम होती है. फिर कुत्ता, मगरमच्छ को मुंह से दबाकर खींचने लगता है. और कुछ दूर तक घसीट लेता है.

देखें Video:

इस वीडियो को देखकर किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, कि मगरमच्छ जैसा खूंखार जानवर एक कुत्ते के सामने हार गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild_animal_pix नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोग तो इस वीडियो को देखकर काफी नाराज भी हुए.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India