कुत्ते हम सभी को पसंद होते हैं और पालतू कुत्ते हमारे लिए किसी दोस्त से कम नहीं होते. कुत्ते इंसानों की हर भावना को अच्छे से समझ सकते हैं. फिर चाहे वो खुशी, दुख और गुस्सा कुछ भी हो, कुत्ते सबकुछ समझते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे कुत्ते का मजेदार और प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कुत्ते के सामने क्लासिकल डांस कर रही है, तो कुत्ता भी उसकी नकल करने की कोशिश कर रहा है और उसे देखकर खुश हो रहा है.
देखें Video:
फेसबुक यूजर श्रीजीत त्रिकारा ने 30 सेकंड की क्लिप शेयर की है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि सलवार सूट पहने एक लड़की, शास्त्रीय गीत पर डांस कर रही है. वहीं, पास बंधा उसका पालतू कुत्ता उसे डांस करते देखकर खुश हो रहा है और खुद भी उसकी नकल करने की कोशिश कर रहा है. लड़की को डांस करते देख कुत्ता काफी उत्साहित नजर आ रहा था, जैसा कि उसके हाव-भाव से साफ जाहिर हो रहा है. डांस खत्म करते ही लड़की ने जाकर कुत्ते को गले लगाया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वीडियो पर लोग लगातार ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं, साथ ही कुत्ते की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.