आरती में ताली बजाते दिखा पालतू डॉगी, 7 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो

Dog clapping video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डॉगी ताली बजाता नजर आ रहा है, जिस पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pet dog cute reaction: सोशल मीडिया पर रोज़ाना हज़ारों वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भक्ति, मासूमियत और जानवरों का प्यार सब कुछ नजर आ रहा है. वीडियो में एक युवक अपने घर के कमरे में बैठा हुआ आरती गा रहा है, 'जय हनुमान लाला की.' और पूरे मन से ताली बजा रहा है. आरती के माहौल में वह अकेला नहीं है, बल्कि उसके साथ उसका पालतू डॉगी भी पूरी श्रद्धा से मौजूद है.

यहां देखें वीडियो

ताली बजाता डॉगी (aarti dog clap video)

शुरुआत में कुत्ता एकदम शांत बैठा होता है, लेकिन जैसे ही युवक उसे हल्का सा प्यार से धक्का देता है, तो वह भी दो पैरों पर उठकर अपने आगे के पंजों से ताली बजाने लगता है. उसका यह अभिनय देखकर किसी का भी चेहरा मुस्कान से भर जाए. यह वीडियो ना सिर्फ मनोरंजन कर रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता कितना सुंदर और भावनात्मक हो सकता है. कुत्ते की इस मासूम हरकत ने सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल जीत लिया है.

वीडियो पर लोगों ने लुटाया प्यार (insta viral reels)

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर saleshhh_ ने शेयर किया है और इसे अब तक 7.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग कह रहे हैं कि, यह सिर्फ एक जानवर नहीं, यह तो भक्त है और भगवान जी के सच्चे भक्त को पहचान लिया इसने. ऐसे वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमें सिखाते हैं कि भक्ति और भावनाएं भाषा या प्रजाति की मोहताज नहीं होतीं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Chandrashekhar Azad ने India-Pakistan Ceasefire पर सरकार से पूछे सवाल