खुद को हीरो समझ मगरमच्छ से पंगा ले रहा था कुत्ता, जबड़े से एक ही बाइट में निकाल दिया सारा जोश

Crocodile attack on dog: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक वफादार कुत्ता अपने मालिक को मगरमच्छ से बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मगरमच्छ से भिड़ा बहादुर कुत्ता, मालिक की जान बचाने में खुद फंस गया मौत के मुंह में

Dog fights with crocodile: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो हंसा देते हैं, कुछ रुला देते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो दिल और दिमाग दोनों को झकझोर कर रख देते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच बहस और भावनाओं का विषय बना हुआ है, जिसमें एक वफादार कुत्ता अपने मालिक को मगरमच्छ से बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा देता है.

मगरमच्छ का डेथ रोल (brave dog vs crocodile)

वीडियो की शुरुआत होती है एक शख्स से, जो स्टील की रॉड और चिमटे की मदद से एक भारी-भरकम मगरमच्छ को बाड़े से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा होता है. मगरमच्छ शांत दिखाई देता है, सबकुछ कंट्रोल में लगता है, तभी अचानक फ्रेम में एंट्री होती है एक कुत्ते की, जो शायद यह समझ बैठता है कि उसका मालिक खतरे में है. बिना सोचे-समझे वह कुत्ता मगरमच्छ पर झपट पड़ता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मगरमच्छ और कुत्ते की लड़ाई (dog fights with crocodile)

कभी भौंकता है, कभी पूंछ खींचता है. कुछ सेकेंड्स तक तो वो खुद को असली सुपरहीरो समझता है, लेकिन जैसे ही केयरटेकर की पकड़ ढीली पड़ती है, मगरमच्छ अपने असली रंग में आ जाता है. वह 'डेथ रोल' नाम का अपना घातक मूव दिखाता है और एक ही झटके में कुत्ते को अपने जबड़ों में दबोच लेता है. वो दृश्य इतना तेज और खतरनाक होता है कि देखने वाले सन्न रह जाते हैं.

Advertisement

मगरमच्छ से भिड़ा बहादुर कुत्ता (pet dog attack video)

कुत्ता चिल्लाता है, छटपटाता है, लेकिन मगरमच्छ का जबड़ा किसी लॉक जैसी पकड़ बना लेता है. वीडियो यहीं दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो जाता है. इस क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल @foodiechina_ से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कुछ यूज़र्स ने कुत्ते की निडरता को सलाम किया, तो कुछ ने इसके पीछे की लापरवाही पर सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा, मगरमच्छ पानी का थानोस है, उसे हल्के में लेना गलती है. दूसरे ने चुटकी ली, डोगेश को लगा वो सलमान खान है, मगरमच्छ ने समझा दिया कि हीरो कौन होता है. इस वीडियो से एक बात तो साफ है...वफादारी में भी होश जरूरी है. जब सामने मगरमच्छ जैसा विलेन हो, तो जोश से पहले होश से काम लेना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Sita Mandir Sitamarhi: कैसा होगा माँ सीता का भव्य मंदिर? देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट