किक स्कूटर चला रही बच्ची के बेस्ट फ्रेंड को देखकर चौंक जाएंगे आप, कहेंगे यही है सच्ची दोस्ती

हाल ही में वायरल बच्ची का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत रहा है, जिसमें दोस्ती की बानगी देखते ही बन रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऐसे दोस्ती नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा वीडियो.

सच्ची दोस्ती वही होती है, जिसमें मतलबी होने की कोई गुंजाइश नहीं होती. दोस्त जिस बात से खुश, हम भी उसी बात से खुश. ऐसी दोस्ती अक्सर बचपन में ही मिला करती हैं. जब वाकई सिर्फ साथ में खुशनुमा वक्त गुजारने के और खेलने के अलावा दोस्ती में और कोई स्वार्थ छिपा नहीं होता, तब जो मुस्कान चेहरे पर खिलती है, वो वाकई दिल से होठों तक पहुंचती है. एक बच्ची का वायरल वीडियो भी ऐसी ही दोस्ती की एक बानगी है, जिसे देखकर आप भी बरबस ये कहने पर मजबूर होंगे कि बस यही है सच्ची दोस्ती, पर ये भी तय है कि उसके दोस्त को देखकर चौंके बगैर नहीं रह सकेंगे आप.

ये दोस्ती....

सड़क पर खेलती इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है वायरल होगा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल में, जिसमें एक बच्ची किक स्कूटर की पीछे भागती नजर आ रही है. वीडियो आगे बढ़ेगा तो आपको समझ आएगा कि, वो किक स्कूटर चलाने वाला कोई बच्चा नहीं, बल्कि एक ब्लैक कलर का डॉग है, जिसके पीछे पीछे बच्ची भाग रही है और जब स्कूटर की रफ्तार कम होती है वो धीरे से उसे औऱ किक कर देती है. इस वीडियो को अकाउंट होल्डर ने नाम दिया है. दो बेस्ट फ्रेंड, एक साथ स्कूटर चलाते हुए.

यहां देखें वीडियो

पिघल गया दिल

इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी प्यारे प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये है सही मायने में एक एडोरेबल वीडियो. बच्ची ने कमाल कर दिया. उसके चेहरे पर दिखाई दे रही खुशी देखकर दिल पिघल गया. कुछ यूजर्स ने लाफिंग इमोजी बनाकर भी अपने इमोशन्स शेयर किए हैं. एक यूजर के मुताबिक, ये मेक्सिको का वीडियो, जिसके लिए लिखा गया है कि, ये मेक्सिको के अच्छे लोग हैं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces