कुत्ते को लगी थी ड्रिप, तभी पास आकर दूसरा कुत्ता उसे करने लगा प्यार, लोग बोले- ‘हम सभी को है इसकी जरूरत’

दो कुत्तों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. इस फोटो को देखकर आप भी कहेंगे कि इंसानों को भी एक दूसरे के लिए ऐसा ही होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुत्ते को लगी थी ड्रिप, तभी पास आकर दूसरा कुत्ता उसे करने लगा प्यार, लोग बोले- ‘हम सभी को है इसकी जरूरत’

सोशल मीडिया पर कुत्तों के क्यूट और प्यारे वीडियोज और फोटोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार तो हम भावुक भी हो जाते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर अब दो कुत्तों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. इस फोटो को देखकर आप भी कहेंगे कि इंसानों को भी एक दूसरे के लिए ऐसा ही होना चाहिए.

इस फोटो को आईएफएस अधिकारी सुंसात नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि दो कुत्ते नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी अस्पताल की फोटो है. एक कुत्ते को ड्रिप लगी हुई है और वह लेटा हुआ है. उसके पास ही एक दूसरा कुत्ता भी लेटा है और उसे प्यार से देख रहा है. ये फोटो काफी भावुक कर देने वाली है,

लोगों को ये फोटो खूब पसंद आ रही है. लोग इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अबतक इस फोटो को 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. दोनों कुत्तों की इस फोटो को देखकर हम सभी को एक सीख मिलती है कि मुसीबत और दुख के वक्त हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए और काम आना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: किसने कहा, Europe को Russia के हमले के लिए तैयार रहना चाहिए? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article