सिर की चोट पर टांके लगाने के दौरान डॉक्टर ने अंदर ही छोड़ी सुई, बेतहाशा दर्द के बाद हुआ खुलासा, सामने आया चौंकाने वाला मामला

हाल ही में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने 18 वर्षीय लड़की के सिर पर टांके लगाने के बाद उसके सिर में सर्जिकल सुई छोड़ दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लापरवाह डॉक्टर, टांके लगाने के दौरान युवती के सिर के अंदर ही छोड़ दी सुई, फिर...

Doctor At UP Hospital Forgets Surgical Needle Inside Girl Head: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने 18 वर्षीय लड़की के सिर पर टांके लगाने के बाद उसके सिर में सर्जिकल सुई छोड़ दी. पड़ोसियों के साथ झगड़े के दौरान सिर में चोट लगने के बाद सितारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टर ने कहा कि, उसके सिर पर टांके लगाने की जरूरत है. उन्होंने और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों ने प्रक्रिया की, युवती के सिर पर पट्टी बांधी और उसे घर भेज दिया.

घर वापस आने पर युवती दर्द से चिल्लाने लगी. उसके परिवार के सदस्य उसे एक निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने फिर से घाव खोला और अंदर सुई देखकर चौंक गए. इसे निकालने के बाद ही युवती को कुछ राहत महसूस हुई. महिला की मां ने कहा कि, 'सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डॉक्टर नशे में था.' उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि कोई भी इस स्थिति से गुजरे. हम कार्रवाई चाहते हैं.'

युवती की मां ने अपनी बेटी के सिर से निकाली गई सुई भी दिखाई. हापुड़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि, 'उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई घटना की जानकारी है. हमनें दो सदस्यीय टीम द्वारा जांच के आदेश दिए हैं. जैसे ही हमें रिपोर्ट मिलेगी, हम कार्रवाई करेंगे.'

परिवार के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि प्रक्रिया के समय डॉक्टर नशे में था, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने जवाब दिया, 'जिले में ऐसा कोई डॉक्टर नहीं है और इस मामले से जुड़ा डॉक्टर बिल्कुल भी शराब नहीं पीता है.' 

ये भी देखेंः- सोते-सोते ऐसे लखपति बनीं महिला

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी