Viral Picture Of Sweet: हमारे देश में मीठा खाने की परंपरा हमेशा से रही है. घर में पूजा पाठ अनुष्ठान हो या कोई त्योहार या फिर खुशखबरी, मिठाई के बिना सबकुछ अधूरा है. ऐसे में देश में न जाने कितने प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती हैं. किसी को राजस्थान की घेवर पसंद है, तो कोई बिहार की बालूशाही का दीवाना है. ठीक इसी तरह इन दिनों एक ऐसी मिठाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसका नाम पहचानने में आप के पसीने छूट जाएंगे. इसे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है, इस तस्वीर को देखकर आप ही बता दीजिए आप इस स्वीट डिश को क्या कहते हैं.
यहां देखें पोस्ट
वायरल हुई मिठाई की तस्वीर
इस तस्वीर में एक मिठाई नजर आ रही है, जिसे देखकर किसी के भी मुंह में पानी आना लाजमी है. पर क्या आप इसे देखकर इसका नाम बता सकते हैं. दरअसल ट्विटर पर छपरा जिला नाम से बने पेज पर इस मिठाई की तस्वीर शेयर की गई है और इसे ट्वीट करते हुए लिखा है 'सुरमा लोग भी नहीं बता पाएंगे इस मिठाई का नाम' अगर अपने दिमाग पर बहुत ज्यादा जोर डालने के बावजूद आप इस मिठाई का नाम नहीं बता पा रहे हैं तो चलिए आपको हम इसका जवाब बता देते हैं. इस तस्वीर में नजर आ रही यह मिठाई बिहार में खुरमा नाम से मशहूर है, तो बंगाल में इसे गाजा कहा जाता है और तीज-त्योहारों पर बनने के अलावा भगवान को भी इसका भोग लगाया जाता है.
मिठाई एक नाम अनेक
सोशल मीडिया पर गाजा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लगभग 30 हज़ार लोग इस फोटो को लाइक कर चुके हैं. वहीं हजारों लोग इस पर कमेंट करके मिठाई का अलग-अलग नाम बताने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप इस मिठाई के अलग-अलग नाम जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन पर नजर घुमा सकते हैं. कोई इसे बेलग्रामी कहकर बुला रहा है तो कोई खुरमा के नाम से पहचान रहा है. एक ने लिखा है कि, खुरमा को तो जल्दी जी आई टैग मिलने वाला है. वहीं एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, काश ये मुंबई में भी मिलता.
रेड कार्पेट पर नोरा फतेही ने पहनी खास तरह की ड्रेस, देख फैन्स बोले वाह..