Death Valley: इस 'मौत की घाटी' में बरसते हैं अंगारे! देखें तपती वैली में कैसे बहने लगा पानी का झरना

Death Valley: दुनिया की सबसे गर्म जगह माने जाने वाले 'मौत की घाटी' यानि डेथ वैली का एक आश्चर्यजनक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें इस सूखे स्थान पर बहता पानी का एक झरना हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Death Valley: दुनिया के इस सबसे सूखे और गर्म इलाके के बारे में क्या जानते है आप?

Death Valley California: पृथ्वी पर ऐसी कई 'रहस्यमयी' जगहें हैं, जिनके किस्से कहानियां सालों से प्रचलित हैं. कुछ के बारे में लोग जानते हैं, लेकिन कुछ से आप-हम अभी भी अनजान हैं. अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डेथ वैली को ही ले लीजिए, जिससे आज भी कई लोग अनजान हैं. क्या आपने कभी इस मौत की घाटी के बारे में सुना है? इसका नाम सुनते ही दिमाग में हजार तरीके के सवाल उठने लगते हैं कि, आखिर यह कहां है और क्या वजह है जो इसे मौत की घाटी कहते हैं. अब सही भी है जिस जगह का नाम ही मौत की घाटी हो, वहां जिंदगी की कल्पना कर पाना भी थोड़ा मुश्किल है. आइए आज आपको बताते हैं 'मौत की घाटी' कही जाने वाली डेथ वैली के बारे में.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित डेथ वैली में सूरज की तपिश रोज नया रिकॉर्ड बनाती दिखाई देती है. यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे गर्म जगह कहते हैं. यहां के कई हिस्‍से में बोर्ड लगे हैं, जिसमें साफ लिखा है कि सुबह 10 बजे के बाद बाहर खुले में जाने से बचें, इसलिए दोपहर के समय यहां के लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं. इस जगह के बारे में कहा जाता है कि, 19वीं शताब्‍दी में सोने-चांदी की खदानों की खोज के दौरान जब लोग इस घाटी से होकर गुजरते थे, तो गर्मी के कारण उनकी मौत हो जाती थी, इसलिए भी इस जगह का नाम डेथ वैली रखा गया है. यहां के ज्‍यादातर हिस्‍से में लाल पत्‍थर हैं, जो गर्मी के असर को और बढ़ा देते हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका में तूफान के चलते हुई भारी वर्षा के बाद एक अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला. दुनिया के सबसे शुष्क और सबसे अधिक गर्म स्थान माने जाने वाले इस डेथ वैली एक खूबसूरत सा झरना देखने को मिल रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहे हैं. यह नजारा वाकई कमाल का है. इस पर नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बीते रविवार फेसबुक पर लिखा है कि, शनिवार की दोपहर आए तूफान ने डेथ वैली नेशनल पार्क में भारी नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही नेशनल पार्क ने एक आश्चर्यजनक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पहाड़ी के नीचे कीचड़ से भरे झरने दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News