लड़की ने खूबसूरती लाने के लिए चेहरे पर लगाया हल्दी का लेप, धोने के बाद ऐसा दिखने लगा मुंह - देखें Video

एक स्कॉटिश लड़की (Scottish Girl) ने हल्दी पैक (Turmeric Pack) का इस्तेमाल किया, जिससे उनका चेहरा पीला हो गया. अब, ब्यूटी केयर का एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) फेल हो गया है, जो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लड़की ने चेहरे पर लगाया हल्दी का लेप, धोने के बाद ऐसा दिखने लगा मुंह - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत सारे ब्यूटी हैक (Beauty Hack) उपलब्ध हैं, उनमें से सभी अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं, खासकर यदि उन्हें ठीक से समझाया नहीं गया हो. कुछ ऐसा ही हुआ जब एक स्कॉटिश लड़की (Scottish Girl) ने हल्दी पैक (Turmeric Pack) का इस्तेमाल किया, जिससे उनका चेहरा पीला हो गया. अब, ब्यूटी केयर का एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) फेल हो गया है, जो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

स्कॉटिश टिकटॉक यूजर लॉरेन जे रिनी ने किचन के सामान से खूबसूरती लाने का विचार किया. उन्होंने हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करने का फैसला लिया. जब उन्होंने हल्दी पैक लगाकर उतारा, तो उनका चेहरा पीला हो गया. वो सुनहरे रंग से चमकने लगा.

उन्होंने कहा, 'पिछले तीन हफ्ते से मेरी स्किन काफी खराब थी. मेरे चेहरे पर स्पॉट्स आ गए थे. खास कर मेरे लिप्स के पास. मैं इन्हें दबाना नहीं चाहती थी, क्योंकि यह बहुत दर्द करते हैं.' इंटरनेट पर रिसर्च करने के बाद उन्होंने हल्दी फेस मास्क की खोज की. वह अपने किचन में गईं और हल्दी पैक का इस्तेमाल किया. उन्होंने इस प्रक्रिया का पालन किया. वह बताती हैं, 'यह मुंहासे, झुर्रियों और त्वचा की जलन जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाता है. क्यों न इस्तेमाल किया जाए.'

जैसे ही उन्होंने फेस मास्क लगाया तो उनके हाथ पीले पड़ने लगे. उन्हें एहसास हो चुका था कि कुछ गलत हो गया है. वीडियो में वह कहती हैं, 'जब मैं इसे उतार देती हूं तो मैं चंद्रमा जैसा दिखती हूं.' जैसे ही उन्होंने फेस मास्क हटाया तो चेहरा पीला दिखने लगा. 

उन्होंने बताया कि आज रात उनको अपने पिता के साथ सुपरमार्केट जाना है. कुछ देर बाद वो अपना नया वीडियो लेकर आईं, जहां उनकी स्किन ठीक हो गई थी. उन्होंने बताया कि ज्यादा स्क्रब करने के बाद उन्होंने अपना चेहरा ठीक कर लिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी स्किन स्मूथ हो चुकी है. 

यहां क्लिक कर देखें पूरा Video

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि वह एक सिम्पसंस किरदार की तरह दिख रही थीं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि स्किन पीली होने की वजह से उनकी दांत अधिक सफेद दिखने लगे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article