दिव्यांग लड़की ने अपने पैर से डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को लगाया तिलक और उतारी आरती, देखें VIDEO

इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

अभी हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक बच्ची से टीका लगवाते हुए दिख रहे हैं. देखा जाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं है, मगर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग बच्ची अपने पैर की मदद से डिप्टी सीएम को तिलक लगा रही है साथ ही साथ आरती भी उतार रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- बहुत सी माताओं और बहनों ने मेरी ओर हाथ हिलाया. आशीर्वाद की खुशबू को माथे पर लगाया. आज भी उसी अहसास के साथ, अंगूठा माथे पर टिका था, लेकिन वह पैर था... हाथ नहीं. ये पल जीवन में आते हैं और मन को अंदर-बाहर झकझोर देते हैं. शरीर में रोमांच होता है. आंखों के कोने नम तो होते हैं लेकिन सिर्फ एक पल के लिए, क्योंकि उस दिव्यांग बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल गई, जो पैर के अंगूठे से टीका लगाती थी और पैर से आरती की थाली उतारती थी. उसकी आंखों की चमक, मानो नियति को चुनौती देते हुए कह रही थी, 'क्या तुम मुझे हराओगे? मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, मुझे दया नहीं चाहिए. मैं मजबूत हूं.' फडणवीस ने कहा, ' यह देखकर मैंने बस इतना ही कहा, ताई, तुम संघर्ष करती रहो. हम सब तुम्हारे साथ हैं.'

देखें वीडियो

इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शानदार वीडियो

22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान का बदला, पाकिस्तान दहला! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon