कोरोना महामारी के बीच सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कई देशों के मूवी थिएटर (Movie theatre) अभी भी बंद हैं. हालांकि समय की जरूरत है और यह सच है कि लोग कई बार सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के अनुभव को याद भी कर रहे होंगे. ऐसा ही कुछ निर्देशक टॉम किंग्सले (director Tom Kingsley) के साथ, जब उन्होंने भी ऐसा ही महसूस किया तो उन्होंने अपना खुद का लॉकडाउन सिनेमा (lockdown cinema) बनाकर तैयार कर लिया.
एक वीडियो जो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उनका लघु फिल्म हॉल (miniature movie hall) दिख रहा है, इसे देखकर यह कहना बिल्कुल सही रहेगी कि ये उनकी एक अद्भुत रचना और समझ है. इस वीडियो में एक और खास बात है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है, वो है वीडियो के अंत में एक गेस्ट अपीयरेंस का होना. आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कैसे इस मिनी थिएटर में मूवी चर रही है, तभी एक बिल्ली अचानक थिएटर में आकर घूमने लगती है. वीडियो में बिल्ली को देखकर लोग उसकी इस एंट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो क्लिप को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर ढेरों लाइक्स भी कर रहे हैं और लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ लोग तो बिल्ली की एंट्री की ही तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग बिल्ली को लेकर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म के एक यूजर को जवाब देते हुए, किंग्सले ने लघु फिल्म हॉल के निर्माण में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया:
आपको यह वीडियो कैसा लगा ?