पन्ना की खदान से मिला बेशकीमती हीरा, 20 साल से की जा रही थी खोज, जानें क्या है कीमत

पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि नीलामी में कीमती पत्थर ₹ 1.20 करोड़ तक मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पन्ना की खदान से मिला बेशकीमती हीरा, 20 साल से की जा रही थी खोज

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में छोटे पैमाने पर ईंट भट्ठा व्यवसाय चलाने वाले एक शख्स को एक उथली खदान में 26.11 कैरेट का हीरा (diamond) मिला है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि नीलामी में कीमती पत्थर ₹ 1.20 करोड़ तक मिल सकता है.

अधिकारी ने बताया, कि पन्ना कस्बे के किशोरगंज निवासी सुशील शुक्ला और उसके साथियों को सोमवार को हीरा कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में मिला. उन्होंने कहा, कि हीरे को एक दो दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद खनिक को दी जाएगी.

किराए की जमीन पर छोटे पैमाने पर ईंट भट्ठा व्यवसाय चलाने वाले सुशील शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, कि वह और उनका परिवार भी पिछले 20 वर्षों से हीरा खनन कार्य में शामिल थे, लेकिन यह पहली बार था जब उन्हें इतना बड़ा रत्न मिला है. शख्स ने कहा, कि उसने उथली खदान, जहां हीरा मिला था, 5 भागीदारों के साथ लीज पर ली थी.

सुशील शुक्ला ने आशा व्यक्त करते हुए कहा, कि रत्न से 1.2 करोड़ से अधिक की आय होगी, उन्होंने कहा, "मैं हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले धन का उपयोग व्यवसाय स्थापित करने में करूंगा." राज्य की राजधानी भोपाल से 380 किमी दूर स्थित पन्ना जिले में अधिकारियों के अनुसार, भंडार में 12 लाख कैरेट के हीरे होने का अनुमान है.

सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi