धोनी या पांड्या, किसकी टीम की होगी IPL फाइनल में एंट्री? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे सवाल

अगर आज चेन्नई और गुजरात में से किसी भी टीम की जीत होती है तो वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में दोनों टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करे. वही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी दिल की बात लिख रहे हैं. आइए देखते हैं कौन-क्या लिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

IPL मैच अपने अंतिम दौर में है. लीग मैच खत्म होने के बाद आज पहला क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ बॉलिंग करने का फैसला किया है.  चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं गुजरात ने टीम में एक बदलाव किया है और यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे को टीम में शामिल किया है. सोशल मीडिया पर फैंस अपनी टीम को लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आज का मैच कौन सी टीम जीतेगी?

किस टीम की होगी फाइनल एंट्री?

अगर आज चेन्नई और गुजरात में से किसी भी टीम की जीत होती है तो वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में दोनों टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करे. वही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी दिल की बात लिख रहे हैं. आइए देखते हैं कौन-क्या लिख रहे हैं.

RCB Fans का हाल

एक बड़ा धमाका का इंतज़ार है

हार्दिक पांडया का हाल

धोनी का जलवा है

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: 35 लाख के लिए निक्की को जिंदा जलाया? हत्या पर पिता ने NDTV को क्या कुछ बताया?