IPL देखने स्टेडियम पहुंची धोनी की सबसे बुजुर्ग फैन, CSK का झंडा लहराकर बोर्ड पर लिखी दिल की बात

हाल ही में धोनी की 82 साल की एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स का लाइव मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दुनिया के कोने-कोने में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस मिल ही जाएंगे. धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. हाल ही में धोनी की 82 साल की एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स का लाइव मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. इस दौरान हाथों में एक बैनर थामे बुजुर्ग प्रशंसक धोनी के लिए चीयर करती हुई भी नजर आईं.

यह दिल छू लेने वाला वीडियो खुद महिला के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में धोनी के लिए अपना प्यार जाहिर करती बुजुर्ग महिला की दीवानगी देखकर यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो पर यूजर्स लाइक और कमेंट्स के जरिए अपना लुटा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे चेन्नई सुपर किंग्स का लाइव मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची महिला अपने हाथों में एक बैनर थामा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'मैं यहां सिर्फ धोनी के लिए आई हूं.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

देखा जा सकता है कि, जितना प्यारा यह वीडियो है, उतना ही प्यारा उसे कैप्शन दिया गया है. यही वजह है कि, इस वीडियो को यूजर्स का इतना प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'प्रिय माही, यह 82 साल की इंसान, आपकी सालों से फैन और सबसे बड़ी चियरलीडर है. मैं अपने 40 के मध्य में एक कामकाजी और बिजी महिला थी, जो घर की देखभाल और बच्चों को संभालने में पूरी तरह थक जाती थी, लेकिन खुद को खुश रखने का मेरा सबसे बड़ा तरीका मैदान पर सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखना था. फास्ट फॉर्वर्ड करके आते हैं मेरे सत्तर और अस्सी के दशक में, जब धोनी के मैच देखकर मेरे अंदर खुशी की वही लहर दौड़ जाती थी. जब भी मेरी नजरें स्क्रीन पर उस पर पड़तीं, तो सब कुछ रुक जाता. जब मुझे पता लगा कि मैं धोनी को लाइव मैच में देख सकती हूं, तो मेरी थकान, मेरी उम्र और मेरे 82 साल का नाजुक शरीर भी मुझे नहीं रोक सका.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'धोनी को उन्हें एक कप कॉफी पर बुलाना चाहिए.'

Advertisement

ये भी देखें- KKR के खिलाफ MS Dhoni की एंट्री पर गूंजा पूरा स्टेडियम, 125 Decibels तक पहुंचा आवाज का पारा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police