Dhinchak Pooja का नया गाना ‘जाऊं मैं प्लेन में...’ हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोग बोले- मुझे उठा लो भगवान !

ढिंचैक पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना ‘‘जाऊं मैं प्लेन में...' रिलीज़ किया है. इस सॉन्ग का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने में ढिंचैक पूजा अपने अनोखे अंदाज़ में गाना गा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Dhinchak Pooja का नया गाना ‘जाऊं मैं प्लेन में...’ हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए मीम्स

इंटरनेट सेंसेशन ‘ढिंचैक पूजा' (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे अजीबोगरीब गाने गा चुकीं ढिंचैक पूजा अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आ गईं हैं. उनका नया गाना ‘जाऊं मैं प्लेन में...' रिलीज हो गया है. जो उनके पुराने गाने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज' से काफी मिलता जुलता सा लग रहा है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

ढिंचैक पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना ‘‘जाऊं मैं प्लेन में...' रिलीज़ किया है. इस सॉन्ग का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने में ढिंचैक पूजा अपने अनोखे अंदाज़ में गाना गा रही हैं.

लोग पूजा के इस गाने पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और उसका मज़ाक बना रहे हैं. उनके इस वीडियो को यू-ट्यूब पर रिलीज हुए 23 घंटे हुए और अबतक इस गाने को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मजे की बात यह है कि पूजा ने पहले की तरह ही इस गाने पर भी कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है. अब आपके कान इस गाने को सह पाएंगे या नहीं यह आप गाना सुनकर ही बता सकते हैं.

देखें Video:

आइए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर छाए उन मीम्स पर, जो ढिंचैक पूजा का गाना सुनने के बाद लोगों ने शेयर किए हैं...

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?