सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलता रहता है. लोग सोशल मीडिया के कंटेंट को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है. एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ट्रक पूरी तरह से पलट गया है. इन सबके बावजू़द ट्रक का ड्राइवर बड़े ही मेजे से बात करा रहा है. ऐसे आईपीएस लोगों से पूछ रहा है कि राजा की तरह बात करने वाला ये शख्स आखिस किससे इतने मजे में बात कर रहा है. वैसे आपको क्या लग रहा है. आखिर कौन हो सकता है.
इस फोटो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने बड़ा दिलचस्प सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘इसके शाही अंदाज से ही पता चलता है कि फोन पर दूसरी तरफ कौन है.' आप फोटो में खुद देखिए कैसे पलटे हुए ट्रक के पास ड्राइवर बड़े ही स्टाइल में लेटा है और बड़े आराम से फोन पर बात कर रहा है.
लोग इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपने मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस फोटो पर अबतक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सर ये प्याज का भौकाल है.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘प्यार का चक्कर है बाबू भईया.'