चचा ने साइकिल में लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख पुलिस भी हो गई कंफ्यूज...कार का चालान काटे या बाइक का?

Cycle Dekh Police Bhi Dang: सोशल मीडिया पर इन दिनों साइकिल चला रहे एक चाचा का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई चचा से बस यही जानना चाहता है कि, आखिर उन्होंने अपनी साइकिल को ऐसा क्या बनाया है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाचा का देसी जुगाड़: साइकिल में लगाया कार का स्टीयरिंग, पुलिस भी पड़ गई सोच में

Uncle Modified Cycle With Car Steering And Bike Diggy: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.  इस बार एक अंकल ने साइकिल को कुछ इस तरह मॉडिफाई कर दिया है कि वो आधी कार, आधी बाइक और आधी साइकिल जैसी दिख रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी सामान्य साइकिल को ऐसा अनोखा रूप दे दिया कि देखने वाले भी कंफ्यूज़ हो गए कि इसे ट्रैफिक नियमों के अनुसार कैसे ट्रीट किया जाए.

देसी टेक्नोलॉजी का कमाल (car steering cycle hack)

इस देसी जुगाड़ साइकिल में सबसे पहले नजर आता है कार का स्टीयरिंग व्हील, जो आमतौर पर साइकिलों में नहीं होता. इसके अलावा, पीछे की तरफ बाइक जैसी डिग्गी लगाई गई है, जिसमें सामान रखा जा सकता है. आगे की लाइट्स भी बाइक जैसी लगती हैं, जिससे यह पूरी तरह यूनिक नजर आती है. चाचा बड़े आराम से इस साइकिल को चला रहे हैं और उनका आत्मविश्वास देखते ही बनता है.

यहां देखें वीडियो

जब सड़क पर निकली तीन-in-वन (bike diggy on cycle)

वीडियो में पुलिसवाले भी इस साइकिल को देखकर परेशान हैं और चाचा से ये सवाल करना चाहते हैं कि ये किस कैटेगरी में आती है? साइकिल, स्कूटर, बाइक या फिर मिनी कार? वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने इसे "जुगाड़ू इंडिया" की असली पहचान बताया है. ये वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भारत में टैलेंट और इनोवेशन की कोई कमी नहीं है. लोग सीमित संसाधनों में भी ऐसा कुछ बना लेते हैं जो बड़े-बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को भी टक्कर दे देता है. 

बाइक की डिग्गी, कार का स्टीयरिंग और साइकिल का ढांचा (desi jugaad cycle)

ऐसे वीडियोज न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि कैसे आम लोग अपने लिए नए रास्ते तलाशते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं, अगर ये सड़क पर चला दिया जाए तो ट्रैफिक पुलिस भी सोच में पड़ जाए.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट

Featured Video Of The Day
"किसी दिन" इस्लामाबाद नई दिल्ली को बेचेगा तेल, Pakistan से Trade Deal पर बोले Donald Trump