महिला के बालों को घुमावदार बनाने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, गैस लाइटर से किया कर्ल

वीडियो में एक शख्स महिला के बाल कर्ल यानि की घुमावदार बनाने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Desi Jugaad Video: दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं और बात जब फैशन की हो तो हर तिकड़म आजमाया जाता है. हाल ही एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें कपल का कारनामा देखकर आप भी उनके सामने नतमस्तक हो जाएंगे. दरअसल, वीडियो में एक शख्स गैस लाइटर की मदद से महिला के बालों को कर्ल यानि की घुमावदार बनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें बालों को कर्ल करने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने अनूठे जुगाड़ की मदद से महिला के बालों को गैस लाइटर से घुमावदार बना रहा है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. पार्लर का खर्चा बचाने के लिए यूं तो लोग कई जुगाड़ आजमाते नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो वाकई जबरदस्त है.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मैंने यह Reel अपनी पत्नी को दिखाई और उसने कहा कि ये तो कुछ भी नहीं है.' 15 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमारी सब्सिडी का गलत इस्तेमाल हुआ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चिमटा गर्म करके तो स्ट्रेट कर लेते होंगे फिर.'

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न