बारिश में खराब हो गया कार में लगा वाइपर, कपल ने लगाया देसी जुगाड़, लोग बोले- भाई कहा से लाते हो ऐसा दिमाग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कपल बारिश में अपनी कार में सफर कर रहा है, लेकिन कार की वाइपर खराब है, ऐसे में ये कपल जो जुगाड़ लगाता है उसे देखकर लोग उनके दिमाग की दाद दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार वाले ने वाइपर चलाने के लिए ढूंढा गजब का जुगाड़, देखते ही हंस पड़ेंगे

Desi Jugaad For Car Wipers : हमारे देश में जुगाड़ लगाकर बड़े से बड़े मुश्किल को भी आसान बना लिया जाता है. जरूरत के मुताबिक, यहां लोग किसी न किसी तरह अपना दिमाग लगाकर जुगाड़ बना ही लेते हैं. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कपल बारिश में अपनी कार में सफर कर रहा है, लेकिन कार की वाइपर खराब है, ऐसे में ये कपल जो जुगाड़ लगाता है उसे देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान तो हैं ही, साथ ही उनके दिमाग की भी दाद देते नहीं थक रहे हैं.

हाथों से चलने वाला वाइपर (desi jugaad video)

वीडियो को Pubity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो (jugaad video) में देखा जा सकता है कि, एक कपल कार (car wiper) में बैठ कर कहीं जा रहा है. बारिश हो रही है और कार की वाइपर (wiper jugad) खराब हो गया है. ऐसे में इस कपल ने कमाल का जुगाड़ (Amazing jugaad) लगा लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कार में बैठी महिला ने दोनों वाइपर में दो लंबी-लंबी रस्सियों को बांध लिया है और फिर दोनों हाथों से रस्सी खींच रही है, जिससे वाइपर कार के शीशे को साफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट (car wiper jugaad video)

इस वीडियो को 24 घंटे में कई मिलियन बार देखा जा चुका है और एक लाख लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भाई ने वाइपर ठीक करने की जगह एक महिला को कार में बिठाया.' दूसरे ने लिखा, 'ये गाड़ी निश्चित रूप से इंस्पेक्शन में पास हुई होगी.' तीसरे ने लिखा, 'मैं इसे जितना देख रही हूं मुझे उतना अधिक मजा आ रहा है.' एक अन्य ने लिखा, 'यह सुविधाजनक नहीं हो सकता है, लेकिन अगर यह काम करता है, तो कमाल का है.' 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जब Election Commissioner ने Bhojpuri अंदाज में की बात | Bihar Chunav 2025