बेटी के भविष्य के लिए ऑटो चलाने वाली दिल्ली की महिला ड्राइवर ने इंटरनेट पर जीता लोगों का दिल

हाल ही में महिला ड्राइवर से जुड़ा एक पोस्ट रेडिट पर लोगों का दिल जीत रहा है. इन महिला ड्राइवर का नाम नीलम है, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए खुद को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिलाओं के लिए मिसाल बनीं नीलम, संघर्ष की कहानी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Delhi Woman Turns Auto Driver To Support Daughter: रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं जो कई बार हमें प्रेरणा से भर देते हैं. ऐसा ही एक पल तब सामने आया जब एक दिल्ली की महिला ने ऑटो रिक्शा लेने के दौरान एक महिला ड्राइवर (female auto-rickshaw driver) को देखा. पुरुषों से भरी भीड़ में एक महिला को ऑटो चलाते देखकर वह पहले तो चौंक गईं, लेकिन जब उन्होंने उस महिला ड्राइवर से बातचीत की, तो उनकी कहानी जानकर दंग रह गईं.  

नीलम की संघर्ष भरी कहानी (female auto driver)

इस महिला ड्राइवर का नाम नीलम है. उन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया, खासकर अपने पति और ससुरालवालों की असमर्थनता के कारण, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए खुद को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने ऑटो चलाना शुरू किया. उनके इस फैसले ने न केवल उनके जीवन को बदला, बल्कि समाज में एक मजबूत संदेश भी दिया.

यहां देखें वायरल पोस्ट

She drives, She rules!
byu/FeatureAnnual9088 indelhi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी (female auto-rickshaw driver)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर नीलम की यह प्रेरणादायक कहानी एक यात्री ने शेयर की है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नीलम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. ‘FeatureAnnual9088' नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया, जिसे 2,400 से ज्यादा अपवोट्स मिले और हजारों लोगों ने इसे सराहा. पोस्ट में लिखा था, "अब उनकी हर सवारी सिर्फ मंज़िल तक पहुंचने की नहीं, बल्कि अपने हक़ को साबित करने, अपने जीवन को संवारने और अपनी बेटी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने की है. नीलम सिर्फ ऑटो नहीं चला रही हैं, बल्कि बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं."  

Advertisement

लोगों की प्रतिक्रियाएं (Inspiring Women)

सोशल मीडिया यूज़र्स ने नीलम की हिम्मत और जज़्बे को सलाम किया. एक यूजर ने लिखा, "यही असली नारीशक्ति है, जहां प्रेरणा के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की ऊर्जा होती है. महिलाएं आगे बढ़ें और अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाएं." दूसरे यूजर ने लिखा, "नीलम एक पथप्रदर्शक हैं और सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्हें ढेरों शुभकामनाएं."  

Advertisement

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल (Neelam autorickshaw story)

नीलम की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो किसी भी कारण से अपनी क्षमता पर संदेह करती हैं. यह साबित करता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी चुनौती आपको रोक नहीं सकती. समाज में बदलाव लाने के लिए हमें नीलम जैसी महिलाओं का समर्थन करना चाहिए.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

Featured Video Of The Day
USAID: चुनावों में दखल के लिए अमेरिकी फंडिंग के खुलासे पर BJP और Congress के बीच घमासान | Hot Topic