स्कूटी पर Reel बनाते हुए एक दूसरे को ज्ञान दे रही थीं लड़कियां, इस पर दिल्ली पुलिस ने दे दिया परम ज्ञान

दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में तीन लड़कियां स्कूटी पर ट्रिपलिंग करते हुए एक-दूसरे को खूब ज्ञान दे रही हैं, लेकिन आगे जो परम-ज्ञान दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिया, उस पर सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Girls Driving Scooty Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट छाया हुआ है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में तीन लड़कियां स्कूटी पर ट्रिपलिंग करते हुए रील बनाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान लड़कियां एक-दूसरे को खूब ज्ञान भी दे रही हैं, लेकिन आगे जो परम-ज्ञान दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिया, उस पर सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. आप देखिए आखिर दिल्ली पुलिस ने क्या जवाब दिया.

दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट (Girls Funny Video)

यूं तो दिल्ली पुलिस आए दिए एक से बढ़कर एक पोस्ट के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश करती ही रहती है, लेकिन हाल ही में शेयर किया गया उनका यह पोस्ट यकीनन कमाल का है, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. दिल्ली पुलिस ने अपने X अकाउंट @DelhiPolice से इस वीडियो को 17 मार्च को शेयर किया है, जिसमें तीन लड़कियां स्कूटी पर घूमती हुई कुछ ना कुछ बोलती सुनाई दे रही हैं. लड़कियों के इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन मीम क्रिएट किया है और लोगों को दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनने व ट्रिपल राइडिंग नहीं करने को लेकर जागरूक भी किया है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में पहली लड़की कहती है, लाइफ में मस्ती करना बहुत जरूरी है. इस पर दूसरी लड़की बोलती है, घूमना भी जरूरी है. इसके बाद तीसरी लड़की बोलती है, लेकिन पढ़ना भी जरूरी है. ऐसे में दोनों पढ़ाई की बात करनी वाली लड़की को नीचे उतार देती हैं और कहती हैं कि, अच्छा पढ़ते रहो... बाय. वीडियो के आखिर में दिल्ली पुलिस का संदेश आता है, दीदी हेलमेट भी जरूरी है और ट्रिपल राइडिंग बिलकुल भी जरूरी नहीं है.

Advertisement

लोगों ने इस तरह ली मौज (Girls Driving Funny Video)

महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 87 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल कोई मीमर चलाता है. दूसरे यूजर ने लिखा, पुलिस को देखते ही एक को उतार दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, सेफ्टी पहले दीदी. चौथे यूजर ने लिखा, पापा की परी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी