दिल्ली पुलिस के जवान ने 'रोके न रुके नैना' गाने पर छेड़ा ऐसा राग कि अरमान मलिक भी हो गए कायल

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस के जवानों की एक टीम एक गाने पर परफॉर्म कर रही है. गिटार के साथ एक जवान मशहूर गाने को गाता है. उसकी आवाज़ बहुत ही प्यारी है. लोगों को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को देखने के बाद रिएक्ट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Delhi Police Viral Video: कहते हैं हुनर सभी के पास होता है. कोई अच्छा डांस करता है, कोई ड्राइंग बना लेता है तो कोई अच्छा गा लेता है. हमारे यहां पुलिस में भी कई ऐसे जवान हैं, जिनकी आवाज़ बहुत ही प्यारी है. अपनी संगीत से वो सुरों का तान छेड़ते हैं. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जवान गिटार के साथ अरमान मलिक का गाना गा रहा है. ये गाना इतना प्यारा है कि खुद अरमान मलिक भी इस वीडियो पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं सके. सोशल मीडिया पर यह गाना वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस के जवानों की एक टीम एक गाने पर परफॉर्म कर रही है. गिटार के साथ एक जवान मशहूर गाने को गाता है. उसकी आवाज़ बहुत ही प्यारी है. लोगों को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को देखने के बाद रिएक्ट भी कर रहे हैं. खुद अरमान मिलक इस गाने को सुनने के बाद मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने इस गाने पर रिएक्ट किया है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. करीब 15 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही इमोशनल गाना है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Youth और Students, Bihar में किस तरह का बदलाव चाहते है?