Rains Funny Memes: नोएडा, गाजियाबाद हो या दिल्ली, एनसीआर का हर जगह मौसम सुहावना हो चला है. बारिश से अब तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का अहसास होने लगा है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज (सोमवार) सुबह भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं, कुछ इलाकों में बादलों का डेरा है. IMD की मानें तो अगले 3 दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं मई में पड़ रही इस बारिश को लेकर ट्विटर पर खूब मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, 1 मई से लेकर 4 मई तक राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी खुशनुमा हो चला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज (एक मई) से राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही तेज हवाओं के भी चलने के आसार हैं.
उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है. भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा 3 मई तक रोक दी गई है.
इसी क्रम में जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, सोमवार को हरियाणा के गोहाना और यूपी के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
डे आउट पर निकले पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ सोहा अली खान