लंदन से भी बेहतर...दिल्ली मेट्रो पर विदेशी व्लॉगर का रिएक्शन वायरल, बोले- Wow

हाल ही में एक विदेशी व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया और दिल्ली मेट्रो को लंदन अंडरग्राउंड से बेहतर बताया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UK व्लॉगर ने दिल्ली मेट्रो को बताया शानदार, कहा- इतनी साफ-सुथरी और एडवांस उम्मीद नहीं थी

Delhi Metro Review By UK Vlogger: भारत में विदेशी व्लॉगर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो यहां की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक सुविधाओं को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं ब्रिटेन के व्लॉगर एलेक्स, जिनके सोशल मीडिया पर 19 हजारा से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एलेक्स ने भारत की यात्रा की और दिल्ली मेट्रो का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. एलेक्स ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री करते हुए केवल एक शब्द कहते हैं- Wow.

यहां देखें वीडियो

'दिल्ली मेट्रो लंदन अंडरग्राउंड से बेहतर है' (viral foreign vlogger video India)

वीडियो में दिल्ली मेट्रो के गेट्स, एस्केलेटर, कियोस्क और भीड़ के साथ ट्रेन में चढ़ते यात्रियों की झलक दिखाई गई है. वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट कैप्शन से होती है, जिसमें लिखा गया है कि दिल्ली मेट्रो लंदन अंडरग्राउंड से बेहतर है. यह वीडियो पोस्ट होते ही हजारों लाइक्स और व्यूज़ बटोर चुका है. यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में दिल्ली मेट्रो की जमकर तारीफ की है. वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, मैं अभी यूके में हूं, लेकिन सच में दिल्ली मेट्रो कहीं ज्यादा बेहतर है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, भारत में मेट्रो स्टेशनों पर थोड़ी भीड़ जरूर होती है, लेकिन हमारे पास दुनिया की बेहतरीन मेट्रो सुविधाएं हैं. एक और कमेंट में कहा गया, गर्व है कि हम भारतीय हैं. बस उम्मीद है कि लोग इसे साफ-सुथरा और शालीन बनाए रखें.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने फिर जीता दिल (Indian metro foreigner's reaction)

दिल्ली मेट्रो को पहले भी कई विदेशी व्लॉगर्स ने सराहा है. कुछ महीनों पहले भी एक ब्रिटिश यात्री ने मेट्रो का वीडियो पोस्ट करते हुए उसकी साफ-सफाई, कनेक्टिविटी और सुविधाओं की तारीफ की थी. उन्होंने टिकट के सस्ते दाम, मेट्रो स्टेशनों में मौजूद KFC, Adidas और Crocs जैसे ब्रांड्स* को भी हाईलाइट किया था. उन्होंने कहा था कि, लोग सोचते हैं दिल्ली आएंगे तो बस ट्रैफिक, बदबू और ठगी मिलेगी, लेकिन हकीकत में दिल्ली मेट्रो एक शानदार, साफ और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इस तरह के रिव्यू से यह साफ है कि अब भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING