मेट्रो के अंदर रील और वीडियो बनाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो ने दिया खास संदेश, कहा- पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो ने लोगों को हिदायत दी है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. इसी के साथ दिल्ली मेट्रो ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन देखा जाता है कि कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई वीडियो चौंका देते हैं तो कई वीडियो हैरान कर देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर के कई वीडियो वायरल देखने को मिल जाते हैं. कोई मेट्रो परिसर के अंदर प्रैंक करता हुआ नज़र आता है, तो कोई डांस करता हुआ नज़र आता है. कोई मंजुलिका बन जाती है, तो कोई सिंगर बन जाता है. ऐसे में पैसेंजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट क्रियटर्स के लिए एक खास संदेश दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

देखें ट्वीट

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो ने लोगों को हिदायत दी है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. इसी के साथ दिल्ली मेट्रो ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली मेट्रो की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. तस्वीर देखिए.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के इस संदेश पर सोशल मीडिया यूज़र्स की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सराहनीय संदेश है. आम लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY