दिल्ली मेट्रो ने मंजुलिका पर मीम बनाकर कही ऐसी बात, लोग बोले- कभी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन नहीं गए क्या...

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल करने की ओर प्रेरित करने के लिए एक मजेदार ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली मेट्रो ने मंजुलिका पर मीम बनाकर कही ऐसी बात, लोग बोले- कभी राजीव चौक नहीं गए क्या...

दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो देश की बेहतरीन मेट्रो में से एक है. अगर मेट्रो न हो तो शायद कोई भी कभी सही समय पर ऑफिस न पहुंच पाए और अपने काम समय पर पूरे न कर पाए. सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. बहुत से वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स मेट्रो की पटरियों पर ही टॉयलेट करता नजर आया था. अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चर्चा में है और उसकी वजह दिल्ली मेट्रो का ही एक ट्वीट है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल करने की ओर प्रेरित करने के लिए एक मजेदार ट्वीट किया है. इसमें डीएमआरसी ने विद्या बालन की दो तस्वीरें शेयर कीं हैं. इनमें से एक भूल भुलैया फिल्म की मंजुलिका की है और दूसरी में परिणीता फिल्म वाली ललिता. फोटो शेयर करते हुए डीएमआरसी ने लिखा, 'जाम में फंसने के बाद हम सब हॉरर फिल्मों के पात्रों जैसे हो जाते हैं. शांत रहिए और दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कीजिए.' अब दिल्ली मेट्रो का ये ट्वीट काफी वायरल है. आप भी देखिए दिल्ली मेट्रो का ये ट्वीट...

Advertisement

DMRC ने लोगों को मजेदार अंदाज़ में समझा दिया कि जाम से बचना है तो मेट्रो ही एकमात्र आसान तरीका है. अब इस ट्वीट के वायरल होते ही लोगों ने भी मज़े लेने शुरु कर दिए. यूजर्स ने कहा, कि पहले अपनी सर्विस तो ठीक कीजिए.' एक ने लिखा कि शायद आप कभी राजीव चौक नहीं गए.' एक ने लिखा कि ब्लू लाइन (द्वारका से नोएडा) वालों की हालत तो वाकई में मंजुलिका जैसी हो जाती है.' एक ने लिखा- तभी कश्मीरी गेट से बाहर आइए सारे रूप बाहर आ जाएंगे. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन…

Advertisement

Advertisement

Advertisement

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या कहना है? 

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 10: Canada New PM | Mahila Samriddhi Yojana | IND vs NZ Final | Sambhal News
Topics mentioned in this article