मेट्रो में रील्स बनाने वालों के DMRC ने लिए मजे, मजेदार ट्वीट देख लोगों की छूटी हंसी

मेट्रो में रील बनाते लोगों और अजीबोगरीब परिस्थितियों से निपटने के लिए अब दिल्ली मेट्रो अथॉरिटी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इसके साथ ही मेट्रो में रील बनाने पर जुर्माने का प्रावधान भी रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेट्रो में रील्स बनाने वाले को दिल्ली मेट्रो अथॉरिटी ने ट्वीट कर दी चेतावनी, नर्सरी राइम्स का लिया सहारा
Featured Video Of The Day
Vande Mataram Controversy: संसद में 10 घंटे PM मोदी, प्रियंका, अखिलेश समेत 10 बड़े नेता क्या बोले?