पति ने पत्नी के 'बॉयफ्रेंड' को खत्म करने के लिए हायर किया कॉन्ट्रैक्ट किलर और फिर...

दिल्ली में एक शख्स ने शक में ऐसा किया, जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए. पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले बिजनेसमैन के साथ अफेयर था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पत्नी के थे पड़ोसी के साथ 'अवैध संबंध', उसे खत्म करने के लिए पति ने खेला ये खेल...

दिल्ली में एक शख्स ने शक में ऐसा किया, जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए. पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले बिजनेसमैन के साथ अफेयर था. उसने पड़ोसी को खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया और उसे महंगी पिस्टल खरीदकर दी. पिस्टल की कीमत 6 लाख रुपये थी. Hindustantimes की खबर के मुताबिक, पुलिस कॉन्ट्रैक्ट किलर कुलवीर डागर को दिल्ली के नजफगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक रिकवर कर ली है. 

'पीली साड़ी वाली महिला' का नया वीडियो हुआ वायरल, सपना चौधरी के गाने पर मचाया धमाल, देखें VIDEO

23 जुलाई को हरी नगर में डागर ने बिजनेसमैन पर बंदूक चलाई, लेकिन गोली दीवार में जा लगी और बिजनेसमैन बच गया. डीसीपी जॉय टिर्के ने गुरुवार को बताया क्राइम ब्रांच की टीम को टिप मिली कि डागर इस शूटिंग में इन्वॉल्व है. जिसके बाद उसे पकड़ा गया.

Advertisement

दो केलों के लिए 5 स्टार होटल ने एक्टर राहुल बोस को थमाया था 442 रुपए का बिल, अब लगा 25000 का जुर्माना

Advertisement

जॉय टिर्के ने बताया- डागर को बंदूक और दो बुलेट्स के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान डागर ने बताया कि सोनू पंडित ने बिजनेसमैन को मारने के लिए उसे हायर किया था. पंडित ने उसको 6 लाख रुपये की बेरेटा पिस्टल दी थी. वो ही उसकी पेमेंट थी. डागर मारने में नाकाम रहा और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?