आप बहुत सुंदर हैं, भूल नहीं पा रहा... जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट हुए कैंडिडेट ने HR को भेजा ऐसा मैसेज, पढ़कर लोगों के उड़े होश

डेपेक्स टेक्नोलॉजीज की रितिका अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर बातचीत पोस्ट की, जिसमें ऐसे उम्मीदवारों से निपटने के तरीके पर लोगों ने उनकी राय मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट हुए कैंडिडेट ने HR को भेजे ऐसे मैसेज, देख उड़े होश

दिल्ली में एक महिला टैलेंट एक्विजिशन स्पेशलिस्ट (Talent acquisition specialist) ने एक कैंडिडेट के अनुचित मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इस कैंडिडेट को एचआर ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद उसने ये मैसेज किए. उम्मीदवार के मैसेज ने व्यक्तिगत सीमाओं को पार कर दिया. अब पोस्ट देख लोग कैंडिडेट के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. डेपेक्स टेक्नोलॉजीज (Depex Technologies) की रितिका अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर बातचीत पोस्ट की, जिसमें ऐसे उम्मीदवारों से निपटने के तरीके पर लोगों ने उनकी राय मांगी.

मैसेज में लिखी कविताएं

स्क्रीनशॉट में कैंडिडेट के भेजे गए पर्सनल मैसेजेस, लगातार कॉल और अनचाही कविताएं देखी जा सकती हैं. कैंडिडेट महिला एचआर को लगातार कॉल करता और उसके साथ फ्लर्ट करता दिख रहा है. शख्स ने लिखा, 'मैं आपके पास इंटरव्यू देने आया था, आप इतनी सुंदर है कि मैं भूल नहीं पा रहा.' अपनी पोस्ट में, रितिका ने लिंक्डइन (LinkedIn) यूजर्स से पूछा, "इस तरह के उम्मीदवार को कैसे संभालना है? कोई टिप्पणी/सुझाव?"

यूजर्स ने कहा- पहचान करें उजागर

यह पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें कई यूजर्स ने उम्मीदवार के नॉन प्रोफेशनल बिहेवियर की निंदा की. एक यूजर ने कमेंट किया, "हमें उन्हें सबक सिखाने और दूसरों को निशाना बनाने से रोकने के लिए उनकी पहचान का खुलासा करना चाहिए. केवल ब्लॉक करने से ऐसा व्यवहार नहीं रुकेगा. कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि इससे उनका करियर बर्बाद हो सकता है, लेकिन अगर हम कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वे दूसरों को परेशान करना जारी रखेंगे."

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "मैं आमतौर पर उन्हें बता देता हूं कि मैं उनकी कंपनियों के वर्तमान और भावी HR को स्क्रीनशॉट भेजूंगा; यह जादू की तरह काम करता है."

Advertisement

तीसरे ने लिखा, "व्यक्ति का संदेश न केवल अनुचित था - यह बहुत गलत था और पेशेवर नैतिकता और सीमाओं का स्पष्ट उल्लंघन था. इस तरह के व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए और गंभीरता से निपटा जाना चाहिए." 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 6 घंटे में 583 पुरुषों के साथ बनाया संबंध, एडल्ट स्टार को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Featured Video Of The Day
Kochi Water Metro पानी पर चलेगी मेट्रो ट्रेनसरकार ने क्या प्लान बनाया? | NDTV India
Topics mentioned in this article