प्यार और टकरार के बीच मच्छर बना विलेन, इस टीनएजर गर्ल की लव स्टोरी हुई वायरल

एक टीनएजर लड़की ने अपनी प्यार और ब्रेकअप का मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. लड़की को बॉयफ्रेंड के जाने का दर्द नहीं, बल्कि एक मच्छर का डर सता रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लड़की की ब्रेकअप स्टोरी सुन हंस-हंस कर लोटपोट हुए लोग, बोलीं- सपने में आकर डराते हैं मच्छर, चाहते हैं बदला

ब्रेकअप की स्टोरीज अक्सर इमोशनल और ड्रैमेटिक होती हैं. कभी सहेली बनी सौतन तो तभी हम-तुम और वो का किस्सा रिश्तों के अंत की वजह बनता है, लेकिन इन दिनों एक ब्रेकअप का किस्सा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. यहां हम-तुम और वो नहीं, बल्कि हम तुम और मच्छर है. जी हां एक टीनएजर लड़की ने अपनी प्यार और ब्रेकअप का मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. लड़की को बॉयफ्रेंड के जाने का दर्द नहीं, बल्कि एक मच्छर का डर सता रहा है.

 सोशल मीडिया पर छाई लव स्टोरी

'टीनएजर्स' सबरेडिट पर पोस्ट करते हुए यूजर @Real-Level-5779, ने अपनी लव स्टोरी शेयर की. लड़की ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, वह डेटिंग नहीं करना चाहती थी, लड़के ने किसी तरह इंप्रेस किया तो उसने हां कर दी. अपने मजेदार किस्से और हिंगलिस स्टाइल में लिखते हुए इस 16 साल की लड़की ने आगे लिखा कि, वह ‘मेरी तरफ से भेजी गई हर रील को नजरअंदाज करता', 'जब मैंने बीटीएस बजाया तो गाना बदल देता' और 'विराट अनुष्का की तरह मेरी परवाह नहीं करता. उसके इस टॉक्सिक बिहेवियर का खुलासा हुआ तो मैं उससे अलग हो गई.'

यहां देखें वीडियो

‘मच्छर लेना चाहते हैं बदला'

लड़की ने आगे बताया कि, कैसे वह अपने प्रेमी की 10वीं क्लास में घुस गई और एक जोरदार तमाचा जड़ दिया. लड़की ने लिखा, ‘लेकिन जब मैंने उसे थप्पड़ मारा, तो उसके गाल पर एक मच्छर था, जो मेरे हाथ से मर गया. दो दिन हो गए हैं और मुझे अब भी सपने आते हैं कि, मच्छर का परिवार मुझसे बदला लेने के लिए एकजुट हो रहा है और मुझे डेंगू दे रहा है. भाड़ में जाओ हर्षित, काश करोल बाग के सारे मच्छर तेरे पीछे पड़ जाए.'

आ रहे फनी कमेंट्स

जेवियर अंकल नाम के अकांउट से पोस्ट के स्क्रीनशॉट को एक्स पर शेयर किया गया, जिसके बाद इस पर कमाल के फनी कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि हर्षित रणबीर कपूर से भी ज्यादा जहरीला है.' दूसरे ने लिखा, 'मैं सभी मच्छरों से अनुरोध करता हूं कि वे उसे परेशान करते रहें और कृपया रुकें नहीं.'

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out