Dancing Dad ने पत्नी के साथ किया धमाकेदार डांस, ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके - देखें Video

क बार फिर डासिंग डैड अपना एक नया डांस वीडियो लेकर आ गए हैं, जो काफी वायरल हो रहा है. अक्सर अपने बच्चों के साथ डांस वीडियो बनाने वाले डासिंग डैड इस बार अपनी पत्नी के डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dancing Dad ने पत्नी के साथ किया धमाकेदार डांस, ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके

बॉलीवुड गानों पर अपने जबरदस्त डांस वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहने वाले डासिंग डैड (Dancing Dad) तो आप सभी को जरूर याद होंगे. जी हां, यह वही डासिंग डैड हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर अपने डांस वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब एक बार फिर डासिंग डैड अपना एक नया डांस वीडियो लेकर आ गए हैं, जो काफी वायरल हो रहा है. अक्सर अपने बच्चों के साथ डांस वीडियो बनाने वाले डासिंग डैड इस बार अपनी पत्नी के डांस करते नजर आ रहे हैं.

डासिंग डैड के नाम से पहचाने जाने वाले रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) ने इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म रा-वन (Ra-One) के सॉन्ग छम्म्क छल्लो (Chammak Challo) पर धमाकेदार डांस किया है. इस वीडियो की एक और खास बात यह है कि इस वीडियो में रिकी पॉन्ड अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

देखें Video:

इस वीडियो पर अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को देखने के बाद रिकी पॉन्ड और उनकी पत्नी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो रिकी पॉन्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि वह अक्सर अपने डांस वीडियोड इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. वह बॉलीवुड गानों पर अपने डांस के लिए लोगों के बीच पॉप्युलर हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Irritate होता... किस बात पर चिढ़ गए महाकुंभ वाले IIT Baba | Abhay Singh | Prayagraj