पुलिस वाले ने विक्की कौशल के ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि हर कोई कर रहा तारीफ

पुलिस वाले का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स के डांस मूव्स लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि उन्हें सलमान से भी बेहतर डांसर बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस अधिकारी के जबरदस्त डांस मूव्स देख इंप्रेस हुए यूजर्स

पुलिस अधिकारियों के बारे में सोचते ही मन में एक लंबे-चौड़े और गंभीर शख्स वाली पर्सनालिटी उभर कर आती है. हालांकि, सभी पुलिस वाले इतने सीरियस और स्ट्रिक्ट नहीं होते हैं, जितना हम उनके बारे में धारणा बना कर बैठ जाते हैं. आम लोगों की तरह पुलिस वाले भी हंसते, गाते और नाचते हुए दिखाई दे सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों मस्ती में झूमते एक पुलिस वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वाले का डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स के डांस मूव्स लोगों को इतने ज्यादा पसंद आ रहे हैं कि उन्हें सलमान से भी बेहतर डांसर बताया जा रहा है.

पुलिस वाले का जबरदस्त डांस

अमोस कांबले नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किए गए वीडियो में मुंबई के पुलिसवाले ने ऊपर से नीचे काले लिबास में जबरदस्त डांस मूव्स दिखाया है. अमोल ने विक्की कौशल के ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर जबरदस्त डांस किया है. हर एक बीट को पकड़ते हुए पुलिस मैन ने इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अमेजिंग डांस परफॉर्म किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. व्यूज और लाइक्स बटोरने के साथ-साथ यह डांस वीडियो लोगों के दिल भी जीत रही है. यूजर्स जबरदस्त डांस कर रहे पुलिस वाले पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

व्यूज और लाइक्स की बरसात

इंस्टाग्राम पर पुलिस मैन अमोल कांबले का डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. तौबा-तौबा सॉन्ग पर थिरकते पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और व्यूज बटोर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को अब तक 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5.6 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1.4 लाख अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया है. वायरल डांस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. डांस की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "माफी चाहता हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सर सलमान खान से भी अच्छा डांस कर रहे हैं." वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, "आपका डांस तौबा तौबा."

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?