डस्टबिन नहीं तो बक्सा ही सही... दावत के बाद ट्रंक में संभाल कर रखी जा रही जूठी प्लेट्स, यूजर्स बोले- दहेज में जाएगी क्या

आए दिन इंटरनेट पर ऐसे कुछ वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों का ध्यान ही नहीं खींचते बल्कि उनके बीच बहस छिड़ने की वजह भी बन जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दावत उड़ाते मेहमानों के बीच ट्रंक क्यों? निंजा टेक्नीक है या फिर...

शादी-ब्याह का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियोज की बहार आ जाती है. आए दिन इंटरनेट पर ऐसे कुछ वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों का ध्यान ही नहीं खींचते बल्कि उनके बीच बहस छिड़ने की वजह भी बन जाते हैं. इन दिनों ऐसे ही एक वीडियो को लेकर ऑनलाइन घमासान मचा हुआ है. दावत उड़ाते मेहमानों के बीच जूठे प्लेट से भरे एक ट्रंक यानी बड़े से बक्से को देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं.

जूठे प्लेट को बड़े से ट्रंक में डालते दिखे मेहमान

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @manj_eet5807 नाम के अकाउंट से चंद सेकेंड का यह वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में किसी शादी समारोह की दावत के दौरान खाली प्लेट वाला टेबल और खाने के बाद जूठे प्लेट को डालने के लिए कूड़ेदान की जगह बड़ा ट्रंक लगा दिख रहा है. मेहमान दोनों ही जगह का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर डायलॉग' हे हरिनाम, कृष्ण, जगन्नाथ, प्रेमानंद... ये क्या हुआ? दिमाग खुल गया मेरा...' सुनाई पड़ रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो:
 

दावत उड़ाते मेहमानों के बीच डस्टबिन की जगह ट्रंक

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद और एक लाख पांच हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है. वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. कमेंट में ज्यादातर लोगों ने दावत उड़ाते मेहमानों के बीच डस्टबिन की जगह ट्रंक लगाने को लेकर सवाल उठाया है. वहीं, कुछ यूजर्स ने अपने-अपने हिसाब से इसका जवाब तलाशने की कोशिश की है.

ये सब देखकर लड़के का पूरा परिवार डरा हुआ है

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'ये भी दहेज के साथ भेजा जायेगा क्या?' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह जुगाड़ इंडिया से बाहर किसी भी हाल में नहीं जाना चाहिए.' तीसरे ने लिखा, 'सब प्लेट को अच्छा से रख देंगे अगली शादी में काम आयेगा.' चौथे ने लिखा, 'बाद में प्लेट की गिनती होगी.' वहीं, पांचवे यूजर ने कमेंट किया, 'ये सब देखकर लड़के का पूरा परिवार डरा हुआ है.'

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Bhagirathi River का रौद्र रूप, Joshiyara Barrage पर हुआ अलर्ट, | Uttarakhand Cloudburst | Rainfall
Topics mentioned in this article