मेरे सपनों की रानी...पर दादा जी ने दोस्तों के सामने किया रोमांटिक डांस, अदाएं देख झूम उठे लोग, बोले- ये है जिंदादिली...

न ही झूम कर, खुल कर नाचने के लिए उम्र की गिनती करना जरूरी है. ये सारी बातें बेमानी लगें तो इंस्टाग्राम पर जाकर विजय खरोते नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाल डालिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंकल ने किया ऐसा डांस कि आप भी लगेंगे झूमने

'न उम्र की सीमा हो और न जन्म का हो बंधन' खुलकर उड़ान भरने का हौसला देती ये पंक्तियां भी सिर्फ मोहब्बत पर ही क्यों लागू हो. उम्र की सीमा तो जिंदादिली के लिए भी नहीं है. हाथ पैर पर झुर्रियां आ रही हों और बाल सफेद हो रहे हों लेकिन दिल को जवां रहने के लिए भी तो किसी उम्र की सीमा में बंधने की जरूरत नहीं है. न ही झूम कर, खुल कर नाचने के लिए उम्र की गिनती करना जरूरी है. ये सारी बातें बेमानी लगें तो इंस्टाग्राम पर जाकर विजय खरोते नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाल डालिए. हर वीडियो आप को न ये अहसास करवा दे कि उम्र तो महज एक नंबर है, तो कहिएगा.

क्या है भरोसा आशिक-ए-दिल का

विजय खरोते नाम है इस बुजुर्ग शख्स का जो हर सुबह किसी नुक्कड़ की बैठक में या किसी मैदान में या किसी बस स्टेंड पर अपने हम उम्र लोगों के बीच इसी तरह झूमते नजर आते हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो क्या है भरोसा आशिक-ए-दिल का गाने पर फुल मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे उनके दोस्तों की मंडली बैठी है, जो उनके इस अंदाज पर खुद भी झूमने को मजबूर है. बस विजय खरोते भी गाना शुरू होते ही अपने अंदाज में अपना बेफिक्र डांस शुरू कर देते हैं.

देखें Video:

अंकल ने दिल जीत लिया

विजय खरोते के इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग उनकी तारीफ में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अंकल आपने दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा कि अपनी जिंदगी इसी तरह पूरी एनर्जी के साथ जीनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अंकल आप अमेजिंग हो. विजय खरोते ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसी तरह के और भी डांस वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें उनका जिंदा दिल अंदाज कई लोगों को ढलती उम्र में भी दिल खोलकर जीने के लिए मोटिवेट करता है. उनके इस अंदाज के 611K मुरीद हैं जो उन्हें फॉलो भी करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात