पिता ने कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर जताया दुख, Swiggy भी मैदान में कूदा, दुख की वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप

सोशल मीडिया पर बेटी को लेकर एक पिता द्वारा किया गया एक मजेदार पोस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिस पर स्विगी भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
फल आर्डर करना भूली बेटी तो पिता ने कर डाला इमोशनल वाला फनी पोस्ट

बच्चों की हर जरूरत में माता-पिता उनके साथ खड़े रहते हैं. ऐसे में जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो माता-पिता की उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं और फिर हर माता-पिता की एक्सपेक्टेशन यही होती है कि, बच्चे भी उनका बिल्कुल वैसे ही ख्याल रखें जैसे कभी उन्होंने अपने बच्चों का रखा था, पर कोई काम में बिजी है तो कोई पढ़ाई में और भागती दौड़ती जिंदगी में कई बार बच्चे ना चाहते हुए भी पेरेंट्स की एक्सपेक्टेशन पर खरे नहीं उतर पाते और तब शुरू होता है इमोशनल ड्रामा. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी के भुलक्कड़पन से परेशान होकर एक इमोशनल स्टेटस ही लगा डाला, बस फिर क्या था पिता की पोस्ट पर लोगों के एक से बढ़कर एक रिएक्शन आने लगे.

दरअसल, माजरा क्या है हम आपको बताते हैं. बेटी इंस्टमार्ट से फल ऑर्डर करना भूल गई और इस बात को पिता ने दिल से लगा लिया. पिता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक दुखियारा स्टेटस लगा दिया, जिसे उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजाकिया तौर पर पिताजी को सांत्वना दे रहे हैं. इसमें स्विगी भी कूदा पड़ा, जिन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक इमोशनल, लेकिन मजेदार कमेंट किया.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

बेटी ने ट्विटर पर ही पापा का स्टेटस अपलोड कर डाला   

ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है. इसमें एक फोटो पोस्ट की गई है और साथ में कैप्शन है, 'पापा ने मुझे इंस्टामार्ट से फल ऑर्डर करने के लिए कहा था और मैं भूल गई. देखिए पापा का स्टेटस क्या है.' फोटो की बात करें, तो फोटो पर लिखा है, 'दुनिया से क्या शिकायत करें जनाब, हमारी तो अपनी ही औलाद हमारा साथ नहीं देती'. केवल फल ऑर्डर ना करने के चलते पिता जी इतना हर्ट हो गए हैं, तो सोचिए बाकी दिनों में क्या करते होंगे. 

Advertisement

पिता ने इंटरनेट पर डाला मजेदार स्टेटस

पापा की बेटी ने भी पिता के स्टेटस को मजेदार पाया, तो उसे सोशल मीडिया पर लगाने में उसने जरा भी देर नहीं की. यूजर इस पोस्ट को देखकर हैरान हो रहे हैं कि, पिता जी कितने हार्ट टचिंग है. इस पोस्ट के कमेंट्स में अधिकतर लोग हंसी के इमोजी भेज रहे हैं. इधर स्विगी ने भी इमोशनल गोता लगाते हुए कमेंट में एक फोटो पोस्ट कर दी है, जिस पर लिखा है, सह लेंगे थोड़ा सा. इस कमेंट पर भी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. लोगों ने बाप-बेटी के इस स्टेटस खेल को मजे में लिया है और अब इसे खूब सराहा जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें- Cannes Exclusive: क्राकडायल नेकलेस पर बोलीं उर्वशी रौतेला - "इसके पीछे काफी लंबा इतिहास"

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS