Man Hilariously Trolls Daughter Over Incorrect English: हर मां-बाप का यही सपना होता है कि एक दिन उनके बच्चे उनका नाम समाज में रोशन करें. इसके लिए पैरेंट्स बच्चों को बचपन से ही अच्छी शिक्षा देने की हर संभव कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर पैरेंट्स अपने बच्चों से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, तो कई बार चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर देते हैं. एक ऐसा ही मजेदार स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी भी हंसी रोके नहीं रुकेगी.
वायरल स्क्रीनशॉट में क्या है?
वायरल हो रहे इस मजेदार स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बाद हंसी आना तो तय है. चलिए आइए आपको भी बताते हैं कि चैट में ऐसा है क्या. दरअसल, इस स्क्रीनशॉट में पापा और उनकी बिटिया रानी के बीच में हुई बाते हैं. पढ़ा जा सकता है कि, पिता ने अपनी बेटी को 40 हजार रुपये भेजे और इसे चेक करने के लिए उसे मैसेज किया है. मैसेज देखने और पैसे चेक करने के बाद लड़की ने रिप्लाई करते हुए लिखती है, yes, found. बेटी के इसी मैसेज पर पिता ने उसे रोस्ट कर दिया. देखा जा सकता है कि, पिता ने फाउंड वाले मैसेज पर रिप्लाई करते हुए बर्ड करेक्ट करते हुए लिखा, received....इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा. आखिर में लड़की एक स्टीकर भेजकर छोड़ देती है.
यहां देखें पोस्ट
'पापा ने पूरा रोस्ट कर दिया'
X पर इस स्क्रीनशॉट को @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'अरे पापा.' अब तक इस पोस्ट को 91 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल स्क्रीनशॉट पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक रिक्शन देखने को मिल रहे हैं. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, पापा तो पर्सनल हो गए. दूसरे यूजर ने लिखा, यह काफी मजेदार था, इसलिए हमें कभी इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, पापा ने पूरा रोस्ट कर दिया. चौथे यूजर ने लिखा, वो पक्का इंग्लिश टीचर होंगे.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली